हमीरपुर: जिला में अभी तक 70,000 से अधिक लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. इन लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो शिमला के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा. 15 अगस्त से इन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा हमीरपुर जिला में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसका शुभारम्भ उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने दडूही पंचायत में मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया. यह अभियान 10 से 13 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान के तहत जिनकी आयु 18 से ऊपर है, उन्हें वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाएगा.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप व नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया जाएगा. इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर चिरंजी लाल, बीडीओ अष्मिता ठाकुर तथा जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा भी मौजूद थे.
उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आटरीच विभाग के सौजन्य से मोबाइल अवेयरनेस वैन को हरी झंडी दिखाई है, जो लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेगी. जो लोग 18 साल से ऊपर हैं और अभी तक उन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है, वैसे लोग 15 अगस्त से पहले टीकाकरण जरूर करवा लें.
फील्ड आउटरीच ब्यूरो शिमला के अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने कहा कि यह मोबाइल वैन सेवा हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन, कोविड व्यवहार, साथ में गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी करोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेगी. फील्ड आटरीच ब्यूरो शिमला, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जा रहा है. नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां तेज, IGMC में दिया जा रहा प्रशिक्षण