हमीरपुर: जिला में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है. वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 90 श्रद्धालु दो बसों में सवार होकर हमीरपुर लौटे हैं. इन सभी लोगों के संपर्कों की जांच की जा रही है. जल्द ही इनके कोरोना सैंपल में भी लिए जाएंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
जिला में बुधवार को श्रद्धालुओं समेत कुल 38 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट में 22 और आरटी पीसीआर टेस्ट में 16 लोगों की रिपोर्ट 22 पॉजिटिव आई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 174 सैंपल लिए गए. जिनमें से 22 पॉजिटिव पाए गए हैं.
संक्रमित पाए गए लोगों में तहसील टौणी देवी के पटनौण क्षेत्र के गांव धार की तीन 3 महिलाएं, डुघली क्षेत्र के गांव भरनोट की 75 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय युवक, गांव बगवाड़ा की 45 वर्षीय महिला, टौणी देवी के गांव बसंतपुर का 33 वर्षीय व्यक्ति, बोहणी का 78 वर्षीय व्यक्ति और 71 वर्षीय महिला, कराड़ा क्षेत्र के गांव धवन की 47 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय व्यक्ति, दलालड़ का 49 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 6 हमीरपुर का 58 वर्षीय व्यक्ति, धनेटा के गांव बखरों का एक व्यक्ति, हथोल क्षेत्र के गांव लाहड़ का 25 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 4 हमीरपुर की 43 वर्षीय महिला, री क्षेत्र के गांव बलहाणा का 35 वर्षीय व्यक्ति, हरसौर क्षेत्र के गांव भालत का 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में भी 4 लोग संक्रमित
इनके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में भी 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी पीसीआर टेस्ट में नादौन के 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर की एक महिला और 18 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर-1 के ही 52 वर्षीय व्यक्ति, सुधियाल क्षेत्र के गांव अंबी का 45 वर्षीय व्यक्ति, रंगस क्षेत्र के गांव जंडली राजपूतां के 69 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, बणी की 17 वर्षीय लड़की और गांव टिक्कर ब्राह्मणा के 15 वर्षीय लड़के की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद