हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को जूनियर ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोग्रामर की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा सुबह और शाम के सत्र में हमीरपुर व शिमला जोन में आयोजित हुई.
निजी स्कूल हमीरपुर के चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि स्कूल हमीरपुर में सुबह के सत्र में जूनियर ऑफिसर में जहां 160 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे. उनमें से 34 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि शाम को असीस्टेंट प्रोग्रामर की परीक्षा में 180 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया.
बता दें कि जूनियर ऑफिसर पोस्ट कोड 788 के तहत हमीरपुर और शिमला जोन में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. लिखित परीक्षा के लिए 1931 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक ली गई. जबकि शाम को असीस्टेंट प्रोग्रामर पोस्ट कोड 781 के तहत हमीरपुर व शिमला जोन में 11 परीक्षा केंद्र थे. लिखित परीक्षा के लिए 1991 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. परीक्षा दो से चार बजे तक आयोजित हुई.
ये भी पढ़ें- देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, वोट डालने पर जताई खुशी