हमीरपुरः जिला के बड़सर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, आरोपी पर फाइनेंस कंपनी का एजेंट बता कर व्यक्ति से 3.40 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाना भोरंज में शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि आरोपी को पुलिस ने कालका से गिरफ्तार कर लिया है. भारतीय दंड संहिता की धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पीड़ित रोहित सोनी निवासी लदरौर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि शशि पाल नाम के व्यक्ति ने खुद को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर एक मुश्त पैसे देने पर दो गाड़ियां सस्ते दामों पर दिलवाने की बात कही थी. इस पर उसने आरोपी के बताए खाते में तीन लाख 40 हजार रुपये जमा करवा दिए. आरोपी ने खुद का नाम अनंत सहगल निवासी सरकाघाट बताया था.
वहीं, जब गाड़ियां उसे नहीं मिली तो उसने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने छानबीन कर आरोपी का पता लगाया.बता दें की आरोपी शशी पाल उम्र 23 वर्ष गांव कोट, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया हैं. वहीं, भोरंज पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है और मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ेः मंडी में जल-जीवन मिशन पर बोले IPH मंत्री, जिला में प्रगति पर 692 करोड़ के काम