हमीरपुरः जिला हमीरपुर के कोटला गांव में युवक ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है. फिलहाल युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार युवक राजकुमार (29) पुत्र हंस राज निवासी गांव कोटला टेंट का काम करता था. सोमवार रात को उसने अपने घर पर खाना खाया और सोने के लिए अपने कमरे में चला गया. सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा न खोलने पर जब परिजनों ने खिड़की से देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था.
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. मृतक युवक के पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और युवक उनका इकलौता बेटा था. पुत्र की मृत्यु से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
सदर थाना प्रभारी संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर छानीबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- BJP जमीन विवाद: पूर्व पार्षद ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- सौदेबाजी से लेना देना नहीं
ये भी पढ़ें- भरमौर में मिला कोरोना पॉजिटिव, लाहल मुहाल कंटेनमेंट तो अन्य 6 गांव बफर जोन घोषित