सुजानपुर: पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की ओर से नांमाकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके चलते आज सुजानपुर में 21 प्रत्याशियों ने नगर परिषद कार्यालय में नामांकन भरे हैं. हर कोई प्रत्याशी नगर में विकास के दावे कर रहा है.
वार्ड नंबर चार से पूर्व अध्यक्ष ने भरा पर्चा
सुजानपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने वार्ड नंबर चार से नामांकन भरा है. मनोज ठाकुर लगातार दो बार सुजानपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं. मौजूदा समय में मनोज ठाकुर बार्ड नंबर तीन से पार्षद हैं. मनोज ठाकुर ने कहा कि अगर नगर परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस कब्जा करती है तो सुजानपुर में बस स्टैंड की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा. साथ ही टैक्सी स्टैंड की समस्या का भी जल्द निपटारा किया जाएगा.
वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने भरा नामांकन
वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दीप कुमार ने कहा कि जो पिछले पांच सालों में नगर परिषद के काम बचे हुए हैं और उन्हें पूरा करना उनकी प्रथमिकता है. वार्ड नंबर दो से नामांकन भरने वाली अंजना कुमारी ने बताया कि पिछले नगर परिषद का कार्यकाल लड़ाई-झगड़ों भरा रहा है, जिससे वार्ड दो का विकास कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर वो विजय हुई तो वार्ड के रास्तों को पक्का करना उनकी प्रमुखता रहेगी.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव : पांच जनवरी से पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, आदेश जारी