हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिला में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब संक्रमितों की संख्या 339 हो गई है. वीरवार को प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में जिला के 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि जिला में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकतर होम क्वारंटाइन में रखे गए थे. इन लोगों को जल्द ही अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जिला में कोरोना की रफ्तार कम हो गई थी, लेकिन वीरवार को 17 मामले आने से जिला में हड़कंप मच गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 131 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें सोलन 16, कांगड़ा चार, कुल्लू 47, शिमला चार, मंडी सात, सिरमौर नौ, किन्नौर एक, बिलासपुर सात, चंबा एक और ऊना में 14 मामले आए हैं. नए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा तीन हजार के पार हो गया है. कुल आंकड़ा 3047 हो गया है, जिसमें से 1142 एक्टिव केस हैं. 3047 मामलों में से 1865 मरीज ठीक हो गए हैं. बुधवार को कुल 103 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- हिमाचल को विश्व का आयुर्वेदिक केंद्र बनाने पर होगा काम: डॉ. राजीव सैजल