ETV Bharat / city

प्रदेश में सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज की मौत, इलाज के दौरान 13 वर्षीय छात्रा ने तोड़ा दम - 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की कोरोना से मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई है. लड़की करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थी तथा अपने घर पर ही थी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर लड़की के परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले आए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 8:07 PM IST

हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. प्रदेश में यह पहला मामला है, जब इतनी कम उम्र के मरीज की संक्रमण से मृत्यु हुई है. मृतक कांगड़ा जिला की तहसील रक्कड़ के एक गांव से संबंध रखती थी.

लड़की करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थी तथा अपने घर पर ही थी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर लड़की के परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले आए. लड़की को 20 अक्टूबर को हमीरपुर अस्पताल लाया गया. यहां इसका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमित पाए जाने के बाद इसका कोविड नियमों के तहत उपचार शुरू हुआ, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने पुष्टि की है.

कांगड़ा जिला के रक्कड़ तहसील के एक गांव से संबंध रखने वाली 13 वर्षीय लड़की की मृत्यु के बाद हमीरपुर में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 282 पहुंच गया है. आज दिन तक हमीरपुर जिला में 170276 लोग कोरोना संकमित निकल चुके हैं. इनमें से 16440 ठीक हुए हैं, जबकि 282 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

वर्तमान में जिला में 303 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 283 लोग होम आइसोलेशन में उपचार की सुविधा ले रहे हैं, जबकि एक मरीज अन्य जिला कोविड अस्पताल, 18 मरीज जिला कोविड अस्पताल में उपचाराधीन हैं. जिला कोविड केयर सेंटर एनआईटी हमीरपुर में एक मरीज उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में स्क्रब टाइफस और डेंगू के मामलों में इजाफा, मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड स्थापित

हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. प्रदेश में यह पहला मामला है, जब इतनी कम उम्र के मरीज की संक्रमण से मृत्यु हुई है. मृतक कांगड़ा जिला की तहसील रक्कड़ के एक गांव से संबंध रखती थी.

लड़की करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थी तथा अपने घर पर ही थी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर लड़की के परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले आए. लड़की को 20 अक्टूबर को हमीरपुर अस्पताल लाया गया. यहां इसका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमित पाए जाने के बाद इसका कोविड नियमों के तहत उपचार शुरू हुआ, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने पुष्टि की है.

कांगड़ा जिला के रक्कड़ तहसील के एक गांव से संबंध रखने वाली 13 वर्षीय लड़की की मृत्यु के बाद हमीरपुर में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 282 पहुंच गया है. आज दिन तक हमीरपुर जिला में 170276 लोग कोरोना संकमित निकल चुके हैं. इनमें से 16440 ठीक हुए हैं, जबकि 282 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

वर्तमान में जिला में 303 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 283 लोग होम आइसोलेशन में उपचार की सुविधा ले रहे हैं, जबकि एक मरीज अन्य जिला कोविड अस्पताल, 18 मरीज जिला कोविड अस्पताल में उपचाराधीन हैं. जिला कोविड केयर सेंटर एनआईटी हमीरपुर में एक मरीज उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में स्क्रब टाइफस और डेंगू के मामलों में इजाफा, मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड स्थापित

Last Updated : Oct 21, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.