ETV Bharat / city

देहरा-हरिपुर सड़क निर्माण में लापरवाही के आरोप, SP विजिलेंस को सौंपी शिकायत - धर्मशाला न्यूज

सुकृत सागर का आरोप है कि इस सड़क का 2 साल में मात्र 20 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है. युवक ने आरोप लगाया कि विभाग ने जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था, उसने नियमों के विपरीत उस कार्य को आगे सब्लेट कर दिया.

corruption in Dehra Haripur road construction
देहरा-हरिपुर सड़क निर्माण में लापरवाही
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 5:43 PM IST

धर्मशाला: युवक सुकृत सागर ने सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही की शिकायत एसपी विजिलेंस धर्मशाला से करते हुए मामले में जांच की मांग की है. सुकृत सागर का आरोप है कि इस सड़क का 2 साल में मात्र 20 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है.

युवक ने आरोप लगाया कि विभाग ने जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था, उसने नियमों के विपरीत उस कार्य को आगे सब्लेट कर दिया. निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी पर विभाग ठेकेदार को 73 लाख का जुर्माना भी लगा चुका है.

इस सड़क के लिए लगभग साढ़े तीन साल पहले देहरा के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह रवि ने केंद्रीय सड़क निधि से 10 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए थे. युवक ने कहा कि दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक एक इंच भी टारिंग नहीं हुई है. इस सड़क पर कुल 55 के करीब छोटी-बड़ी पुलियां बननी थी जिसमें अभी तक सिर्फ 21 छोटी पुलियों का ही निर्माण हो पाया है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके साथ वी शेप ड्रेन बननी थी जिसका अभी तक काम ही शुरू नहीं हुआ है. पूरी सड़क में सिर्फ 15 प्रतिशत डंगे और पैरापिट लगे है. युवक ने कहा कि 17 किलोमीटर की इस सड़क में सिर्फ छह किलोमीटर के आसपास ही सोलिंग हुई है.

सुकृत सागर ने बताया कि उन्होंने इस सारे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी जिसके बाद तत्कालीन एक्सईएन लोक निर्माण विभाग देहरा ने इस ठेकेदार पर 73 लाख का जुर्माना लगा कर इसका ठेका रद्द करने की सिफारिश चीफ इंजीनियर से की थी. इसके बाद बाद में ठेका रद्द न करके ठेकेदार को अतिरिक्त समय दे दिया गया.

वहीं, एसपी विजिलेंस एस अरुल कुमार ने कहा कि सुकृत सागर ने देहरा-हरिपुर सड़क निर्माण को लेकर शिकायत पत्र दिया है, जिसमें सड़क निर्माण को लेकर आरोप लगाए गए हैं. शिकायत पत्र में निर्माण में लापरवाही बरतने, कम पैसे में टेंडर अलॉट करने व क्वालिटी आफ वर्क पर सवाल उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: CM ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- AAP ने दिल्ली की जनता को केंद्रीय योजनाओं से रखा वंचित

धर्मशाला: युवक सुकृत सागर ने सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही की शिकायत एसपी विजिलेंस धर्मशाला से करते हुए मामले में जांच की मांग की है. सुकृत सागर का आरोप है कि इस सड़क का 2 साल में मात्र 20 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है.

युवक ने आरोप लगाया कि विभाग ने जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था, उसने नियमों के विपरीत उस कार्य को आगे सब्लेट कर दिया. निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी पर विभाग ठेकेदार को 73 लाख का जुर्माना भी लगा चुका है.

इस सड़क के लिए लगभग साढ़े तीन साल पहले देहरा के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह रवि ने केंद्रीय सड़क निधि से 10 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए थे. युवक ने कहा कि दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक एक इंच भी टारिंग नहीं हुई है. इस सड़क पर कुल 55 के करीब छोटी-बड़ी पुलियां बननी थी जिसमें अभी तक सिर्फ 21 छोटी पुलियों का ही निर्माण हो पाया है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके साथ वी शेप ड्रेन बननी थी जिसका अभी तक काम ही शुरू नहीं हुआ है. पूरी सड़क में सिर्फ 15 प्रतिशत डंगे और पैरापिट लगे है. युवक ने कहा कि 17 किलोमीटर की इस सड़क में सिर्फ छह किलोमीटर के आसपास ही सोलिंग हुई है.

सुकृत सागर ने बताया कि उन्होंने इस सारे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी जिसके बाद तत्कालीन एक्सईएन लोक निर्माण विभाग देहरा ने इस ठेकेदार पर 73 लाख का जुर्माना लगा कर इसका ठेका रद्द करने की सिफारिश चीफ इंजीनियर से की थी. इसके बाद बाद में ठेका रद्द न करके ठेकेदार को अतिरिक्त समय दे दिया गया.

वहीं, एसपी विजिलेंस एस अरुल कुमार ने कहा कि सुकृत सागर ने देहरा-हरिपुर सड़क निर्माण को लेकर शिकायत पत्र दिया है, जिसमें सड़क निर्माण को लेकर आरोप लगाए गए हैं. शिकायत पत्र में निर्माण में लापरवाही बरतने, कम पैसे में टेंडर अलॉट करने व क्वालिटी आफ वर्क पर सवाल उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: CM ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- AAP ने दिल्ली की जनता को केंद्रीय योजनाओं से रखा वंचित

Intro:धर्मशाला- देहरा से हरिपुर सड़क के कार्य में विभाग द्वारा लापरवाही से काम करने और इसमें कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की आशंका के आरोप युवक सुकृत सागर ने लगाए हैं। सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही की शिकायत सुकृत सागर ने एसपी विजिलेंस धर्मशाला से करते हुए मामले की जांच की मांग की। सुकृत सागर का आरोप है कि उक्त सड़क का 2 साल में मात्र 20 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था, उसने नियमों के विपरीत उस कार्य को आगे सब्लेट कर दिया। यही नहीं निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी पर विभाग ठेकेदार को 73 लाख का जुर्माना भी लगा चुका है। उक्त सड़क के लिए लगभग साढ़े तीन साल पहले देहरा के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह रवि ने केंद्रीय सड़क निधि से 10 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए थे। दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक एक इंच भी टारिंग नही हुई है। इस सड़क पर कुल 55 के करीब छोटी-बड़ी पुलियां बननी थी जिसमें अभी तक सिर्फ 21 छोटी पुलियों का ही निर्माण हो पाया है। इसके साथ वी शेप ड्रेन बननी थी जिसका अभी तक काम ही शुरू नहीं हुआ है। पूरी सड़क में सिर्फ 15 प्रतिशत डंगे तथा पैरापिट लगे है 17 किलोमीटर की इस सड़क में सिर्फ छह किलोमीटर के आसपास ही सोलिंग हुई है। सुकृत सागर ने बताया कि मैंने कुछ समय पहले भी इस सारे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय से की थी जिसके बाद तत्कालीन एक्सईएन लोनिवि देहरा ने इस ठेकेदार पर 73 लाख का जुर्माना लगा कर इसका ठेका रदद् करने की सिफारिश चीफ इंजीनियर से की थी, लेकिन बाद में ठेका रद न करके ठेकेदार को अतिरिक्त समय दे दिया गया।
Body:वही देहरा के युवक सुकृत सागर ने कहा कि एसपी विजिलेंस को देहरा-हरिपुर सड़क में बरती गई लापरवाही को लेकर शिकायत पत्र दिया गया है। मेरा आरोप है कि इस सड़क के निर्माण में प्रभावशाली लोगों के दबाव में भ्रष्टाचार हुआ है, इस सड़क का 20 फीसदी कार्य ही पूरा हुआ है। इसकी शिकायत पहले सीएम से की गई थी, जिस पर तत्कालीन एक्सईएन ने ठेका रद करने की सिफारिश चीफ इंजीनियर से की थी, लेकिन ठेका रद न करके ठेकेदार को और समय दे दिया गया। मेरी मांग है कि जांच करके दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए जो भी दोषी हों, उन पर कार्रवाई की जाए।


Conclusion:वही एसपी विजिलेंस एस अरुल कुमार ने कहा कि सुकृत सागर ने देहरा-हरिपुर सड़क निर्माण को लेकर शिकायत पत्र दिया है, जिसमें सड़क निर्माण को लेकर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत पत्र में निर्माण में लापरवाही बरतने, कम पैसे में टेंडर अलॉट करने तथा क्वालिटी आफ वर्क पर सवाल उठाए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.