बैजनाथ: उपमंडल के लोट पंचायत में बने श्मशान घाट में पानी की समस्या का समाधान हो गया है. वार्ड सदस्य कविता देवी ने ममाले को उठाया था. ममाले पर विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने तुरंत संज्ञान लिया है. आईपीएच विभाग द्वारा नल की व्यवस्था करके गांववासियों की मांग को पूरा किया गया है.
पानी की व्यवस्था न होने से परेशान थे लोग
पानी की व्यवस्था ना होने के कारण श्मशान घाट पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में पंचायत की नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य कविता देवी ने इस समस्या को विधायक मुल्ख राज प्रेमी के समक्ष प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद आईपीएच विभाग द्वारा नल की व्यवस्था कर गांववासियों की मांग को पूरा किया गया है.
गांव के युवाओं ने जताया आभार
गांव के युवा बबलू ,अजय, शिव और राजेश ने कविता देवी और विधायक मुल्ख राज प्रेमी का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि श्मशान घाट में पानी की सालों पुरानी चली आ रही समस्या का आज सामाधान किया गया है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में 350 किलो भुक्की बरामदगी का मामला, पुलिस को उम्मीद-खुलेंगे बड़े नशा तस्करों के राज