ETV Bharat / city

धर्मशाला के विशाल का कमाल...धोनी-बाहुबली समेत कई सेलेब्स के बनाए स्केच - शाहरुख खान

कांगड़ा के विशाल सिंधी ने उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति और एसपी विमुक्त रंजन समेत बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का स्केच तैयार किया. जिससे विशाल इन दिनों चर्चाओं में हैं.

vishal-sindhi
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:44 PM IST

कांगड़ा: शहर के रहने वाले विशाल सिंधी इन दिनों अपने स्केच आर्ट के चलते चर्चाओं में हैं. विशाल ने ना केबल प्रसिद्ध शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी माता के मंदिर का स्केच तैयार किया है, बल्कि कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति और एसपी विमुक्त रंजन का भी स्केच बना कर उन्हें भेंट किया है.

धोनी-बाहुबली समेत कई सेलेब्स के बनाए स्केच

एसडीम कांगड़ा अभिषेक, जतिन लाल एडीसी मंडी, डीआईजी इंटेलिजेंस संतोष पटियाल, कांगड़ा पुलिस थाना के एसएचओ भरत भूषण, डीएसपी सुनील राणा के स्केच तैयार करके भी उन्हें भेंट किए हैं. वहीं उच्च अधिकारियों ने भी विशाल की इस कला की तारीफ की है. साथ ही विशाल ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी स्केच तैयार किया है.

वीडियो.

विशाल को चाचा का मिला सहयोग

विशाल ने कहा कि उन्हें बचपन से ही स्केच बनाने का शौक था और छोटी सी उम्र में ही उन्होंने स्केच बनाना शुरू कर दिए थे. वहीं, विशाल के चाचा राज ने उनकी इस कला को निखारने में विशाल की मदद की थी. उन्होंने कहा कि विशाल अपने स्केच को फेसबुक पर भी शेयर करते हैं जहां पर उनके हजारों फॉलोवर्स भी हैं.

ये भी पढ़ें: चुनौतियों से कम नहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी, जनता के सहयोग से सफल रहा 3 साल का कार्यकालः CM जयराम

कांगड़ा: शहर के रहने वाले विशाल सिंधी इन दिनों अपने स्केच आर्ट के चलते चर्चाओं में हैं. विशाल ने ना केबल प्रसिद्ध शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी माता के मंदिर का स्केच तैयार किया है, बल्कि कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति और एसपी विमुक्त रंजन का भी स्केच बना कर उन्हें भेंट किया है.

धोनी-बाहुबली समेत कई सेलेब्स के बनाए स्केच

एसडीम कांगड़ा अभिषेक, जतिन लाल एडीसी मंडी, डीआईजी इंटेलिजेंस संतोष पटियाल, कांगड़ा पुलिस थाना के एसएचओ भरत भूषण, डीएसपी सुनील राणा के स्केच तैयार करके भी उन्हें भेंट किए हैं. वहीं उच्च अधिकारियों ने भी विशाल की इस कला की तारीफ की है. साथ ही विशाल ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी स्केच तैयार किया है.

वीडियो.

विशाल को चाचा का मिला सहयोग

विशाल ने कहा कि उन्हें बचपन से ही स्केच बनाने का शौक था और छोटी सी उम्र में ही उन्होंने स्केच बनाना शुरू कर दिए थे. वहीं, विशाल के चाचा राज ने उनकी इस कला को निखारने में विशाल की मदद की थी. उन्होंने कहा कि विशाल अपने स्केच को फेसबुक पर भी शेयर करते हैं जहां पर उनके हजारों फॉलोवर्स भी हैं.

ये भी पढ़ें: चुनौतियों से कम नहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी, जनता के सहयोग से सफल रहा 3 साल का कार्यकालः CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.