ETV Bharat / city

Punjab elections 2022: कांग्रेस हाईकमान ने विजय इंद्र करण को गुरदासपुर की जिम्मेदारी, प्रभारी किया नियुक्त - Congress high command notification Himachal

पूर्व में धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय इंद्र करण (Vijay Inder Karan Gurdaspur) को अखिल भारतीय कांग्रेस (Vijay Inder Appointed in charge) कमेटी द्वारा पंजाब चुनावों के लिए जिला गुरदासपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है. विजय इंद्र कारण के कंधों पर (Punjab elections 2022) गुरदासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके लिए विजय इंद्र करण ने पार्टी है कमान का धन्यवाद किया है.

Vijay Inder Karan
विजय इंद्र करण
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:15 PM IST

कांगड़ा: पूर्व में धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय इंद्र करण को अखिल भारतीय (Vijay Inder Karan Gurdaspur) कांग्रेस कमेटी द्वारा पंजाब चुनावों के लिए (Vijay Inder Appointed in charge) जिला गुरदासपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है. विजय इंद्र कारण के कंधों पर गुरदासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके लिए विजय इंद्र करण ने पार्टी है कमान का धन्यवाद किया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो भी जिमनेदारी उन्हें दी है, वह उस जिम्मेदारी को (Punjab elections 2022) बखूबी निभाएंगे और जो भरोसा उन पर जताया गया है, वह उस भरोसे पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे. विजय इंद्र करण ने कहा कि पंजाब के आगामी चुनावों में उन्हें पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी (Punjab in charge Harish Chowdhary) के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा, जिससे वह बहुत कुछ सीखेंगे.

Congress high command issued Notification
कांग्रेस हाईकमान ने जारी की सूचना.

बता दें कि विजय इंद्र करण पहले धर्मशाला में (Congress high command notification Himachal) कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके हैं. धर्मशाला से भाजपा के विधायक किशन कपूर जब सांसद बने थे, उस समय धर्मशाला में उपचुनाव करावाए गए थे. जिसमें भाजपा की तरफ से विशाल नेहरिया और कांग्रेस से विजय इंद्र करण चुनावी मैदान में उतरे थे. उस दौरान उपचुनावों में भाजपा को जीत मिली थी.

उन उपचुनावों के बाद से धर्मशाला में (Himachal congress leader appointed in charge) कांग्रेस के दोनों गुटों में काफी गहमागहमी होती रहती है, लेकिन इस बार विजय इंद्र करण को गुरदासपुर का प्रभारी बनाया गया है और विजेंद्र करण इस बात से खुश भी नजर आ रहे हैं. विजय इंद्र करण ने कामना की है कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उस जिम्मेदारी पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: Armed Forces Flag Day 2021: वीर सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अधिकारियों ने किया अंशदान

कांगड़ा: पूर्व में धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय इंद्र करण को अखिल भारतीय (Vijay Inder Karan Gurdaspur) कांग्रेस कमेटी द्वारा पंजाब चुनावों के लिए (Vijay Inder Appointed in charge) जिला गुरदासपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है. विजय इंद्र कारण के कंधों पर गुरदासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके लिए विजय इंद्र करण ने पार्टी है कमान का धन्यवाद किया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो भी जिमनेदारी उन्हें दी है, वह उस जिम्मेदारी को (Punjab elections 2022) बखूबी निभाएंगे और जो भरोसा उन पर जताया गया है, वह उस भरोसे पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे. विजय इंद्र करण ने कहा कि पंजाब के आगामी चुनावों में उन्हें पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी (Punjab in charge Harish Chowdhary) के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा, जिससे वह बहुत कुछ सीखेंगे.

Congress high command issued Notification
कांग्रेस हाईकमान ने जारी की सूचना.

बता दें कि विजय इंद्र करण पहले धर्मशाला में (Congress high command notification Himachal) कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके हैं. धर्मशाला से भाजपा के विधायक किशन कपूर जब सांसद बने थे, उस समय धर्मशाला में उपचुनाव करावाए गए थे. जिसमें भाजपा की तरफ से विशाल नेहरिया और कांग्रेस से विजय इंद्र करण चुनावी मैदान में उतरे थे. उस दौरान उपचुनावों में भाजपा को जीत मिली थी.

उन उपचुनावों के बाद से धर्मशाला में (Himachal congress leader appointed in charge) कांग्रेस के दोनों गुटों में काफी गहमागहमी होती रहती है, लेकिन इस बार विजय इंद्र करण को गुरदासपुर का प्रभारी बनाया गया है और विजेंद्र करण इस बात से खुश भी नजर आ रहे हैं. विजय इंद्र करण ने कामना की है कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उस जिम्मेदारी पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: Armed Forces Flag Day 2021: वीर सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अधिकारियों ने किया अंशदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.