ETV Bharat / city

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान: धर्मशाला में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरूक - सड़क सुरक्षा न्यूज

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत आज चौथे दिन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.संजय धीमान ने बस अड्डा बाइपास के समीप लोगों को सड़क पर वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की.

Under National Road Safety Month campaign start in Dharamshala
Under National Road Safety Month campaign start in Dharamshala
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:11 PM IST

धर्मशाला : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. संजय धीमान ने बस अड्डा बाइपास के समीप लोगों को सड़क पर वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने वाहन चालकों से वाहन चलाते समय रात को डीपर का प्रयोग करने, रैश ड्राइविंग से बचने और ओवरटेकिंग भी सावधानी से करने की सलाह दी.

सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की अपील

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.संजय धीमान ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें और शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाएं, न ही किसी को गाड़ी चलाने दें. उन्होंने कार में हमेशा सीट बैल्ट और दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने के साथ अन्य नियमों का पालन करने की अपील की है.

सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों को किया जा रहा जागरुक

डॉ.संजय धीमान ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रमुख उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने कहा कि जब हम सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे हम ना केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं बल्कि दूसरों को भी दुर्घटना के जोखिम से दूर रखने में सक्षम रहते हैं.

यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील होने की जरुरत

इस दौरान आरटीओ ने दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाने वाले तथा कार में आगे व पीछे बैठे सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील होने व उनकी पूरी पालना करने के लिए उपहार स्वरूप गुलाब का फूल देकर प्रेरित किया. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.

जागरूकता माह सुरक्षित सफर के नियम बताए जाएंगे

आरटीओ ने बताया कि जागरूकता माह के तहत 17 फरवरी, 2021 तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को सुरक्षित सफर के लिए नियम बताए जाएंगे. इस अवसर पर आरटीओ कार्यालय की अधीक्षक अनीता कटोच, नितिन सहित आरटीओ तथा आरटीओ (उड़न दस्ता) कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे.

धर्मशाला : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. संजय धीमान ने बस अड्डा बाइपास के समीप लोगों को सड़क पर वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने वाहन चालकों से वाहन चलाते समय रात को डीपर का प्रयोग करने, रैश ड्राइविंग से बचने और ओवरटेकिंग भी सावधानी से करने की सलाह दी.

सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की अपील

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.संजय धीमान ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें और शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाएं, न ही किसी को गाड़ी चलाने दें. उन्होंने कार में हमेशा सीट बैल्ट और दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने के साथ अन्य नियमों का पालन करने की अपील की है.

सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों को किया जा रहा जागरुक

डॉ.संजय धीमान ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रमुख उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने कहा कि जब हम सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे हम ना केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं बल्कि दूसरों को भी दुर्घटना के जोखिम से दूर रखने में सक्षम रहते हैं.

यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील होने की जरुरत

इस दौरान आरटीओ ने दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाने वाले तथा कार में आगे व पीछे बैठे सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील होने व उनकी पूरी पालना करने के लिए उपहार स्वरूप गुलाब का फूल देकर प्रेरित किया. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.

जागरूकता माह सुरक्षित सफर के नियम बताए जाएंगे

आरटीओ ने बताया कि जागरूकता माह के तहत 17 फरवरी, 2021 तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को सुरक्षित सफर के लिए नियम बताए जाएंगे. इस अवसर पर आरटीओ कार्यालय की अधीक्षक अनीता कटोच, नितिन सहित आरटीओ तथा आरटीओ (उड़न दस्ता) कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.