धर्मशालाः कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव चोबू के पास एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान इशफाक अहमद निवासी जम्मू-कशमीर के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात जब उक्त वाहन चालक अपने घर वापस जा रहा था. इस दौरान चोबू के पास उसकी जीप अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे पलट गई. जिससे मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का शव गहरी खाई में होने के कारण उसे निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
इसी बीच स्थानीय युवकों ने पुलिस के मदद करते हुए शव को गहरी खाई से बाहर निकाला. पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- यहां ग्रामीणों ने संभाल कर रखी हैं सदियों पुरानी मूर्तियां, लोगों का दावा...खुदाई में मिल सकता है खजाना