कांगड़ाः दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सीईटी 2020 (डीईआईईडी सीईटी 2020) सत्र 2020-2022 के लिए सरकारी डाइट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण (फेस वन) की काउंसलिंग प्रक्रिया 9 मार्च को होगी. इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सीईटी 2020 (डीईआईईडी सीईटी 2020) सत्र 2020-2022 के लिए सरकारी डाइट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण (फेस वन) की काउंसलिंग प्रक्रिया में किसी कारणवश भाग नहीं ले सके थे, वह अभ्यर्थी 9 मार्च 2021 को सुबह 10:00 बजे बोर्ड कार्यालय की ओर से आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लें
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को यह निर्देश दिए जाते हैं कि वह बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध रोस्टर के अनुसार वर्ग/ उप वर्गअनुसार रिक्तियों को ध्यान में रखकर ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लें. अपने विकल्प भी उसी के अनुसार बायोडाटा फॉर्म में भरकर बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में जमा करवाए.
अभ्यर्थी ये प्रमाणपत्र लाए
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र कैटेगरी/उप कैटेगरी के साथ अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ उक्त तिथि को स्वयं हस्ताक्षरित फोटोस्टेट भी साथ लाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के बारे में वरियता क्रम में अपने विकल्प बायोडाटा फॉर्म पर भर कर प्रस्तुत करने होंगे.
ये भी पढ़ें- बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने रोमानिया के खिलाड़ी को 3-2 से हराया, फाइनल में बनाई जगह