धर्मशालाः दुनिया भर में पैराग्लाइडिंग के लिए विख्यात बीड़-बिलिंग में प्रदेश पर्यटन विभाग टेक ऑफ साइट में 8 हेक्टेयर जमीन खरीदने की तैयारी कर रहा है और विभाग ने इस जमीन के अधिग्रहण को लेकर विभागीय तैयारी जोरों से चल रही है.
बेहतरीन पैराग्लाइडिंग साइट्स में से एक बीड-बिलिंग को सरकार अब पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास करने जा रहा है, जिसके चलते लंबे समय से अटके जमीनी मसले को लेकर भी अंतिम फैसला ले लिया गया है और पैराग्लाइडिंग की टेक ऑफ साइट में पर्यटन विभाग 8 हेक्टेयर लैंड खरीदने जा रहा है, जिसके लिए कुछ समय पहले सरकार द्वारा एक नेगोशियएशन कमेटी बनाई गई थी.
इसमें जमीन के मालिकों की सहमति से 8 हेक्टेयर जमीन की कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपये तय की है. इसके साथ ही नई मंजिलें नई राहें योजना के तहत ये जमीन खरीदी जानी है. वहीं, इसके इलावा लैंडिंग साइट पर पर्यटकों की गाड़ियों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी और साथ यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए बेहतरीन शौचालयों का निर्माण भी इस योजना के तहत करवाया जाना है.
इस योजना से बीड़-बिलिंग में लंबे समय से चली आ रही पानी की दिक्कत से भी निजात दिलाने के लिए पेयजल स्कीम को भी मंजूरी मिली है. 'नई मंजिलें नई राहें योजना' के तहत 93 लाख की वाटर स्कीम को इस प्रोजेक्ट के तहत मंजूरी मिली है. इस परियोजना के स्थापित होने से यहां पर लम्बे समय से पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों व पर्यटकों को इस स्कीम के लाभ होगा.
वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा, का कहना है कि टेक ऑफ साइट के लिए 1.70 करोड़ से जमीन के अधिग्रहण की तैयारी विभाग कर रहा है और जल्द ही इसे कर लिया जाएगा. साथ ही बीड़-बिलिंग में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 93 लाख रुपये की पेयजल स्कीम तैयार की गई थी जिसे विभाग ने मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के वीरेंद्र शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में करेंगे अंपायरिंग, ICC अंपायर के पैनल में हुए शामिल