धर्मशालाः सरकार ने प्रदेश में पैराग्लाइडिंग शुरू करने के लिए एसओपी जारी कर दी है. वहीं, पर्यटन विभाग ने भी पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को मंगलवार को एसओपी जारी की. बावजूद इसके आज विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग बिलिंग व धर्मशाला के इंदरूनाग में अभी पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.
पैराग्लाइडिंग एसोसिएशनों को पर्यटन विभाग ने उड़ाने शुरु करने के निर्देश दे दिए हैं, लेकिन बीड़ से बिलिंग सड़क मार्ग के निर्माण के कारण 21 सिंतबर तक लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, धर्मशाला में बैठक कर उड़ानों के बारे में चर्चा की जाएगी, जिसके चलते दो-तीन दिनों तक उड़ाने नहीं भरी जाएगी.
बता दें कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से जारी एसओपी के अनुसार ही उड़ाने भरी जाएंगी. बाहरी राज्यों से आने वाले हर पर्यटक को उड़ान से पहले अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखाने पड़ेगी, उसके बिना कोई उड़ान नहीं की जाएगी.
हर एक पायलट को उड़ान से पहले पैराग्लाइडर को सेनिटाइज करना पड़ेगा. साथ ही पायलटों को प्रोटेक्टिव शिल्ड पहनना जरुरी है. वहीं, हर किसी को उड़ाने से पहले मास्क व गल्वज पहनना अवश्यक है. रोजाना हर पायलट या पर्यटक का तापमान जांचा जाएगा.
वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिला के दोनों पैराग्लाइडिंग स्थलों पर स्थानीय प्रशासन की ओर से नजर रखी जाएगी, जिससे की नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा सके.
पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन धर्मशाला अध्यक्ष वियज इंद्रकर्ण ने कहा की पर्यटन विभाग की ओर से जारी एसओपी को ध्यान में रख कर उड़ाने शुरू की जाएंगी. इसी कड़ी में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन धर्मशाला में आज बैठक करके उड़ानों को खोलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना ने छुड़वाई 76 बच्चों की पढ़ाई, शिक्षा विभाग परिजनों से नहीं कर पा रहा संपर्क