ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 11 AM

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव न करवाने के फैसले से जयराम सरकार कटघरे में है. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए होटल पीटरहॉफ में बीजेपी 27 सितंबर को बैठक आयोजित करने जा रही है. शिमला शहर में गाद के चलते पानी की सप्लाई में बाधा नहीं आएगी. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
फोटो
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:00 AM IST

आखिर हिमाचल में बाई-इलेक्शन पर क्यों राजी नहीं सरकार? राजनीतिक समारोह हो रहे तो चुनाव क्यों नहीं

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव न करवाने के फैसले से जयराम सरकार कटघरे में है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों की बड़ी संख्या में जनसभाएं हो सकती है और उनमें सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट सकती है तो फिर उपचुनाव क्यों नहीं हो सकते.

भारत-अमेरिका के बीच मित्रता का नया दौर हो रहा शुरू: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे हैं. शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से विश्व में भारत की छवि बेहतर हुई है. इस साल के व्यापार का टारगेट 400 बिलियन सरकार ने तय किया है. एफडीआई विदेश भी बीते सात सालों लगातार बढ़ा है और यह ऐतिहासिक रहा है.

अदालत का फैसला: ऊना में बिना लाइसेंस दवाई रखने और बेचने पर कारावास की सजा

ऊना में अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायाधीश-1 कृष्ण कुमार की अदालत ने गगरेट उपमंडल के मरवाड़ी निवासी अश्वनी कुमार को बिना लाइसेंस दवाएं रखने और बेचने के मामले में दोषी ठहराते हुए विभिन्न धाराओं के तहत कारावास और नकद जुर्माना अदा करने का आदेश जारी किया.

भाजपा ने शुरू की चुनावों की तैयारी, 27 सितंबर को होटल पीटरहॉफ में कार्य योजनाओं पर होगी चर्चा

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए होटल पीटरहॉफ में बीजेपी 27 सितंबर को बैठक आयोजित करने जा रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत बीजेपी उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना मौजूद रहेंगे.

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: गोविंद ठाकुर ने देव कारदारों के साथ किया मंथन

15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे की तैयारियों के लिए शिक्षा मंत्री एवं दशहरा समीति के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने अटल सदन में एक बैठक बुलाई. इस दौरान देवी-देवताओं के सभी कारकून मौजूद रहें. बैठक को संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा में जिले के सभी भागों से देवी-देवता हिस्सा लेंगे.

जल निगम के जीएम ने किया गिरी परियोजना का दौरा, गाद से बचने के लिए प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

शिमला शहर में गाद के चलते पानी की सप्लाई में बाधा नहीं आएगी. शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के नए जीएम आरके वर्मा ने गिरी प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाद से बचने के लिए प्लान तैयार किया जाए और इस पर आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही काम भी पूरा किया जाए.

राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, टीम उज्जैन रवाना

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 26 सितंबर से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश मलखंब की टीम भी खेलेगी. प्रतिस्पर्धा में सब जूनियर और सीनियर टीम का 48 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा.

चंबा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद! नदियों को खोखला कर रहे रेत माफिया

राजपुरा और उदयपुर में रावी नदी के किनारे से रेत निकालने का सिलसिला जारी है. एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने कहा कि प्रशासन इस समस्या को लेकर सजग है. इस संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई थी, जिसमें अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं.

रेबीज पर रोक: जिस प्रदेश के डॉक्टर ने खोजा उपाय वहां अब अधिसूचित रोग की श्रेणी में होगा शामिल

दुनिया में रेबीज का अब तक कोई इलाज संभव नहीं, लेकिन हिमाचल के डॉक्टर ओमेश भारती के प्रयास से रेबीज की रोकथाम में मदद जरूर मिलती है. अब इस रोग को अधिसूचित बीमारी में शामिल करने का रास्ता खुल गया. केंद्र सरकार ने हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इस बारे में आगे की आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए हैं.

सोलन के व्योम बिंदल ने UPSC परीक्षा में झटका 141वां रैंक, पिता को बताया प्रेरणास्रोत

हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के रहने वाले व्योम बिंदल ने भी यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 141वां रैंक हासिल किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान व्योम बिंदल ने बताया कि आईपीएस को वह एक माध्यम के रूप में देखते हैं जिससे वे समाज की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनसे ज्यादा उनकी ये सफलता उनके परिवार की सफलता है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षाओं को पास करने में उन्हें अपने पिता से प्रेरणा मिली है.

ये भी पढ़ें : फॉरेस्ट गार्ड भर्ती: बिलासपुर के लुहणू मैदान में फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे 1100 अभ्यर्थी

आखिर हिमाचल में बाई-इलेक्शन पर क्यों राजी नहीं सरकार? राजनीतिक समारोह हो रहे तो चुनाव क्यों नहीं

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव न करवाने के फैसले से जयराम सरकार कटघरे में है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों की बड़ी संख्या में जनसभाएं हो सकती है और उनमें सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट सकती है तो फिर उपचुनाव क्यों नहीं हो सकते.

भारत-अमेरिका के बीच मित्रता का नया दौर हो रहा शुरू: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे हैं. शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से विश्व में भारत की छवि बेहतर हुई है. इस साल के व्यापार का टारगेट 400 बिलियन सरकार ने तय किया है. एफडीआई विदेश भी बीते सात सालों लगातार बढ़ा है और यह ऐतिहासिक रहा है.

अदालत का फैसला: ऊना में बिना लाइसेंस दवाई रखने और बेचने पर कारावास की सजा

ऊना में अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायाधीश-1 कृष्ण कुमार की अदालत ने गगरेट उपमंडल के मरवाड़ी निवासी अश्वनी कुमार को बिना लाइसेंस दवाएं रखने और बेचने के मामले में दोषी ठहराते हुए विभिन्न धाराओं के तहत कारावास और नकद जुर्माना अदा करने का आदेश जारी किया.

भाजपा ने शुरू की चुनावों की तैयारी, 27 सितंबर को होटल पीटरहॉफ में कार्य योजनाओं पर होगी चर्चा

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए होटल पीटरहॉफ में बीजेपी 27 सितंबर को बैठक आयोजित करने जा रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत बीजेपी उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना मौजूद रहेंगे.

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: गोविंद ठाकुर ने देव कारदारों के साथ किया मंथन

15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे की तैयारियों के लिए शिक्षा मंत्री एवं दशहरा समीति के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने अटल सदन में एक बैठक बुलाई. इस दौरान देवी-देवताओं के सभी कारकून मौजूद रहें. बैठक को संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा में जिले के सभी भागों से देवी-देवता हिस्सा लेंगे.

जल निगम के जीएम ने किया गिरी परियोजना का दौरा, गाद से बचने के लिए प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

शिमला शहर में गाद के चलते पानी की सप्लाई में बाधा नहीं आएगी. शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के नए जीएम आरके वर्मा ने गिरी प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाद से बचने के लिए प्लान तैयार किया जाए और इस पर आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही काम भी पूरा किया जाए.

राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, टीम उज्जैन रवाना

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 26 सितंबर से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश मलखंब की टीम भी खेलेगी. प्रतिस्पर्धा में सब जूनियर और सीनियर टीम का 48 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा.

चंबा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद! नदियों को खोखला कर रहे रेत माफिया

राजपुरा और उदयपुर में रावी नदी के किनारे से रेत निकालने का सिलसिला जारी है. एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने कहा कि प्रशासन इस समस्या को लेकर सजग है. इस संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई थी, जिसमें अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं.

रेबीज पर रोक: जिस प्रदेश के डॉक्टर ने खोजा उपाय वहां अब अधिसूचित रोग की श्रेणी में होगा शामिल

दुनिया में रेबीज का अब तक कोई इलाज संभव नहीं, लेकिन हिमाचल के डॉक्टर ओमेश भारती के प्रयास से रेबीज की रोकथाम में मदद जरूर मिलती है. अब इस रोग को अधिसूचित बीमारी में शामिल करने का रास्ता खुल गया. केंद्र सरकार ने हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इस बारे में आगे की आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए हैं.

सोलन के व्योम बिंदल ने UPSC परीक्षा में झटका 141वां रैंक, पिता को बताया प्रेरणास्रोत

हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के रहने वाले व्योम बिंदल ने भी यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 141वां रैंक हासिल किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान व्योम बिंदल ने बताया कि आईपीएस को वह एक माध्यम के रूप में देखते हैं जिससे वे समाज की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनसे ज्यादा उनकी ये सफलता उनके परिवार की सफलता है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षाओं को पास करने में उन्हें अपने पिता से प्रेरणा मिली है.

ये भी पढ़ें : फॉरेस्ट गार्ड भर्ती: बिलासपुर के लुहणू मैदान में फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे 1100 अभ्यर्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.