ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 10:58 AM IST

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को IGMC से छुट्टी मिल गई है. कुल्लू जिले के गड़सा गांव में दो मंजिला लकड़ी के मकान में आग लग गई. हिमाचल में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

top news of himachal pradesh till @ 11 AM
top news of himachal pradesh till @ 11 AM

हिमाचल में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 17 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा.

  • दिवाली मनाने घर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है. वहीं, दिवाली मनाने के लिए केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर अपने घर समीरपुर पहुंचे है. घर पहुंचने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और इस दौरान सुबह से कार्यकर्ता घर पर आकर बधाई देते हुए नजर आए.

  • पहाड़ में दफन होने की कगार पर ये गांव

हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा क्षेत्र के तीसा उपमंडल के तहत आने वाली बोंदेड़ी पंचायत के मांडून गांव के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है. इस गांव में भूस्खलन का खतरा इस कदर है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. गांव की निचली तरफ भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हो रहा है, जिसके चलते पूरे गांव पर खतरा बना हुआ है.

  • हिमाचल में स्कूल-कॉलेजों में फेयरवेल, लंच और रिटायरमेंट पार्टियों पर लगी रोक

प्रदेश में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद संस्थानों में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई हैं. स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों के साथ ही स्टाफ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कुछ स्कूलों में पूरा स्टाफ ही कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है. ऐसे में बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से संज्ञान लिया गया है.

  • दिल्ली में देवभूमि की बेटी ने शुरू किया स्टार्ट-अप

खाने के शौकीन अब नोएडा सेक्टर-29 में हिमाचली जायके का स्वाद चख सकेंगे. नीतिका ने हिमाचली धाम में बनने वाले खाने का स्टार्टअप शुरू किया है. 'पहाड़ी पत्तल' के नाम सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से ऑर्डर नीतिका को मिलते हैं. बेटी के जन्म के बाद कॉरपोरेट की नौकरी छोड़ी और उसके बाद अपने पैशन के लिए घर से स्टार्टअप की शुरुआत की.

  • किन्नौर में क्षेत्रीय अस्पताल में टीएसी मेंबर ने हेल्थ वर्कर्स में बांटे पीपी किट्स और मास्क

जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में दिवाली के मौके पर टीएसी मेंबर शांता नेगी और उनके सहयोगियों ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी डॉक्टर्स और कर्मियों को पीपी कीट्स, एन-95 मास्क बांटे. साथ ही उन्होंने, सभी कोरोना वॉरियर्स को ऐसी घड़ी में काम करने पर आभार भी व्यक्त किया.

  • रंग बिरंगी लाइटों से सजा मां नैना देवी का दरबार

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में दीपावली के शुभ उपलक्ष पर जहां मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों फूलों गुब्बारों से सजाया गया है. प्राचीन परंपराओं के मुताबिक स्थानीय पुजारी वर्ग के द्वारा दीपावली के शुभ उपलक्ष पर विश्व शांति हेतु कोरोना महामारी के निवारण हेतु श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि के लिए हवन यज्ञ पूजा अर्चना की जा रही है.

  • मंडी में अनजान शख्स ने सरेआम महिला से की मारपीट

जिला मंडी के बल्ह में एक 31 वर्षीय महिला को सरेआम पकड़ कर अश्लील हरकत करने के साथ ही जमकर पिटाई कर दी गई है. मामले में पीड़ित महिला ने बल्ह पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

  • IGMC में जांच के बाद हरियाणा के सीएम को मिली छुट्टी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद शनिवार को शिमला के आईजीएमसी ले जाया गया. जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा सीएम खट्टर की स्वास्थ्य की जांच की गई. तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

  • दिवाली की खुशियां हुई काफूर जलकर राख हुआ दो मंजिला लकड़ी का मकान

कुल्लू जिले के गड़सा गांव में दो मंजिला लकड़ी के मकान में आग लग गई. अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है.

  • पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार

हिमाचल में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 17 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा.

  • दिवाली मनाने घर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है. वहीं, दिवाली मनाने के लिए केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर अपने घर समीरपुर पहुंचे है. घर पहुंचने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और इस दौरान सुबह से कार्यकर्ता घर पर आकर बधाई देते हुए नजर आए.

  • पहाड़ में दफन होने की कगार पर ये गांव

हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा क्षेत्र के तीसा उपमंडल के तहत आने वाली बोंदेड़ी पंचायत के मांडून गांव के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है. इस गांव में भूस्खलन का खतरा इस कदर है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. गांव की निचली तरफ भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हो रहा है, जिसके चलते पूरे गांव पर खतरा बना हुआ है.

  • हिमाचल में स्कूल-कॉलेजों में फेयरवेल, लंच और रिटायरमेंट पार्टियों पर लगी रोक

प्रदेश में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद संस्थानों में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई हैं. स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों के साथ ही स्टाफ कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कुछ स्कूलों में पूरा स्टाफ ही कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है. ऐसे में बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से संज्ञान लिया गया है.

  • दिल्ली में देवभूमि की बेटी ने शुरू किया स्टार्ट-अप

खाने के शौकीन अब नोएडा सेक्टर-29 में हिमाचली जायके का स्वाद चख सकेंगे. नीतिका ने हिमाचली धाम में बनने वाले खाने का स्टार्टअप शुरू किया है. 'पहाड़ी पत्तल' के नाम सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से ऑर्डर नीतिका को मिलते हैं. बेटी के जन्म के बाद कॉरपोरेट की नौकरी छोड़ी और उसके बाद अपने पैशन के लिए घर से स्टार्टअप की शुरुआत की.

  • किन्नौर में क्षेत्रीय अस्पताल में टीएसी मेंबर ने हेल्थ वर्कर्स में बांटे पीपी किट्स और मास्क

जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में दिवाली के मौके पर टीएसी मेंबर शांता नेगी और उनके सहयोगियों ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात सभी डॉक्टर्स और कर्मियों को पीपी कीट्स, एन-95 मास्क बांटे. साथ ही उन्होंने, सभी कोरोना वॉरियर्स को ऐसी घड़ी में काम करने पर आभार भी व्यक्त किया.

  • रंग बिरंगी लाइटों से सजा मां नैना देवी का दरबार

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में दीपावली के शुभ उपलक्ष पर जहां मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों फूलों गुब्बारों से सजाया गया है. प्राचीन परंपराओं के मुताबिक स्थानीय पुजारी वर्ग के द्वारा दीपावली के शुभ उपलक्ष पर विश्व शांति हेतु कोरोना महामारी के निवारण हेतु श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि के लिए हवन यज्ञ पूजा अर्चना की जा रही है.

  • मंडी में अनजान शख्स ने सरेआम महिला से की मारपीट

जिला मंडी के बल्ह में एक 31 वर्षीय महिला को सरेआम पकड़ कर अश्लील हरकत करने के साथ ही जमकर पिटाई कर दी गई है. मामले में पीड़ित महिला ने बल्ह पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.