ETV Bharat / city

नए साल के पहले दिन ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ - कांगड़ा ज्वालामुखी मंदिर न्यूज

साल 2021 के पहले दिन दूर-दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु माता ज्वालामुखी के दर्शनों के लिए पहुंचे. शुक्रवार को करीब बीस हजार श्रद्धालुओं में मां ज्वालामुखी के दर्शन किए. मंदिर अधिकारी के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शनों के लिए पहुंची, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता प्रबंध किए थे.

devotees visited at Jwalamukhi Temple
devotees visited at Jwalamukhi Temple
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:35 PM IST

ज्वालामुखीः नए साल के पहले दिन ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. साल 2021 के पहले दिन दूर-दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु माता ज्वालामुखी के दर्शनों के लिए पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते माता के दरबार में माथा टेका. शुक्रवार को करीब बीस हजार श्रद्धालुओं में मां ज्वालामुखी के दर्शन किए.

सुबह 5 बजे खोले गए मंदिर के कपाट

पूजा-अर्चना के बाद सुबह 5 बजे से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. कोविड-19 महामारी के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे.

मंदिर में भक्तों की लगी लंबी कतारें

मंदिर के मुख्य मार्ग से सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी. मंदिर अधिकारी के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी नए साल के पहले दिन भक्तों की ज्यादा भीड़ माता के दर्शनों के लिए पहुंची, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता प्रबंध किए थे. मंदिर अधिकारी ने बताया कि मंदिर में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है.

मां के जयकारों से गुंजायमान मंदिर परिसर

वहीं, मंदिर परिसर मां के जयकारों से गुंजायमान हो रहा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए थे. ज्वालामुखी मंदिर में हिमाचल के स्थानीय भक्तों के इलावा दिल्ली,हरियाणा और पंजाब राज्य के भक्त भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें- कोविड संकट में हिमाचल के लिए खुशखबरी, रेवेन्यू में 25 प्रतिशत ग्रोथ

ज्वालामुखीः नए साल के पहले दिन ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. साल 2021 के पहले दिन दूर-दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु माता ज्वालामुखी के दर्शनों के लिए पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते माता के दरबार में माथा टेका. शुक्रवार को करीब बीस हजार श्रद्धालुओं में मां ज्वालामुखी के दर्शन किए.

सुबह 5 बजे खोले गए मंदिर के कपाट

पूजा-अर्चना के बाद सुबह 5 बजे से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. कोविड-19 महामारी के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे.

मंदिर में भक्तों की लगी लंबी कतारें

मंदिर के मुख्य मार्ग से सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी. मंदिर अधिकारी के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी नए साल के पहले दिन भक्तों की ज्यादा भीड़ माता के दर्शनों के लिए पहुंची, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता प्रबंध किए थे. मंदिर अधिकारी ने बताया कि मंदिर में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है.

मां के जयकारों से गुंजायमान मंदिर परिसर

वहीं, मंदिर परिसर मां के जयकारों से गुंजायमान हो रहा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए थे. ज्वालामुखी मंदिर में हिमाचल के स्थानीय भक्तों के इलावा दिल्ली,हरियाणा और पंजाब राज्य के भक्त भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें- कोविड संकट में हिमाचल के लिए खुशखबरी, रेवेन्यू में 25 प्रतिशत ग्रोथ

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.