नूरपुर: जिला कांगड़ा के नूरपुर में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षा खण्ड नूरपुर न्यू पेंशन स्कीम को लेकर नाराज है. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षा खण्ड नूरपुर ने पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर एसडीएम नूरपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान अजय प्रजापति ने बताया कि उनकी मांग है कि 2003 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाए. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास उन्हीं का पैसा जमा होता है और उसी पैसे के ड़ेढ लाख के बदले में 615 रुपये ब्याज दे रहे हैं.
संघ का कहना है यह पॉलिसी उनको मंजूर नहीं और वो सरकार से मांग करते हैं कि उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाए. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षा खण्ड नूरपुर ने न्यू पेंशन स्कीम को हटाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रों ने जाना क्या होता है नशेड़ियों का हाल, हिमाचल पुलिस ने पढ़ाया नशे से दूर रहने का पाठ