ज्वालामुखी/कांगड़ा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. 108 सेवा ने लोगों को अस्पताल छोड़ने के अलावा एंबुलेंस में ही कई महिलाओं के कई सफल प्रसव भी करवाए हैं. जिला कांगड़ा के तहत 108 एंबुलेंस में एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
ज्वालामुखी के सनेहत की रहने वाली कविता की तबीयत अचानक बिगड़ी तो परिजनों ने कविता को तत्परता दिखाते हुए ज्वालाजी अस्पताल में दाखिल करवाया. तबीयत ज्यादा खराब होने पर महिला को 108 एंबुलेंस से टांडा मेडिकल अस्पताल में रेफर करने के लिए भेज दिया गया. अभी महज 5 किलोमीटर का ही सफर तय हुआ था कि अचानक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.
इसके बाद 108 के अंदर मौजूद मेडिकल कर्मियों ने एंबुलेंस कर्मियों ने अपना काम शुरू कर दिया. गाड़ी को किनारे में खड़ा करके प्रसव करवाने की तैयारी की गई. 108 के कर्मियों की प्रशिक्षण और विवेक रंग लाया और कविता ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया.
108 एंबुलेंस के ईएमटी विवके शर्मा और पायलट संजय ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है. उनका कहना है कि कई बार इस प्रकार के हालात बन जाते हैं जिसमें 108 के कर्मियों को ही महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ती है. इसके लिए उनको प्रशिक्षित भी किया जाता है. उन्होने बताया कि मरीज की जान बचाना 108 एंबुलेंस के कर्मियों का कर्तव्य और सेवा है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में गुरुवार को नहीं खुल पाए मंदिर, प्रबंधन ने दिया SOP न मिलने का हवाला
ये भी पढ़ें- जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को IGMC से मिली छुट्टी, होंगे होम क्वावारंटइन