धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड ने मार्च 2020 में संचालित दसवीं और बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14-14 मेधावी छात्रों को डॉ. राधा कृष्णन छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है.
छात्र वेबसाइट से फॉर्म करे डाउनलोड
छात्रवृत्ति से संबंधित परीक्षार्थी सहमति पत्र, फॉर्म और दिशानिर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. सभी पात्र छात्र अपने आवेदन/सहमति पत्र और फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से हस्ताक्षर करवाकर 15 मार्च तक बोर्ड कार्यालय को भेजें. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों को स्वीकारा नहीं जाएगा.
परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि
इसके अलावा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एचपीएसओएस) के अंतर्गत मार्च/अप्रैल 2021 में आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं, बारवहीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 1 से 27 फरवरी तक है. वहीं, छात्रों के लिए विलंब शुल्क 1500 रुपये तक बढ़ाई गई है.
परिक्षाओं के लिए ऑनलाइन करे आवेदन
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त परीक्षाओं के लिए एचपीएसओएस के तहत केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ये भी पढ़े:- डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल