ETV Bharat / city

शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार लिए परिवारों से पैसे लेना शर्मनाक: राजेश शर्मा - himachal today news

भाजपा सरकार की शहीदों के प्रति क्या मानसिकता है यह अब साफ हो गया है. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार के लिए उनके ही परिवार वालों से पैसा लेना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता
राजेश शर्मा
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:27 PM IST

कांगड़ा: शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार के लिए शहीद परिवारों से पैसे लेना एक दुखद कार्य है. यह वह शहीद हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. ऐसे में शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार के लिए उनके ही परिवार वालों से पैसा लेना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. धर्मशाला में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार शहीदों की प्रतिमाएं नहीं बना सकती है तो कांग्रेस इस ओर अपना कदम उठाएगी और जरुरत पड़ी तो बतौर समाजसेवी भी इन प्रतिमाओं को मूर्त रूप देने से पीछे नहीं हटेंगे.

राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तीन विधानसभा व एक संसदीय क्षेत्र में जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया है. विकास का दम भरने वाली भाजपा को जनता ने अपना जनादेश देकर यह भी साबित कर दिया है कि अब लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है. प्रदेश में हुए इन उपचुनावों में 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था और इसमें मतदाताओं ने यह साबित कर दिया कि भाजपा से जनता परेशान है. उपचुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि अब 2022 में प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन हाेगी.

वीडियो.


राजेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद भी यह माना है कि महंगाई की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस पहले से ही महंगाई को लेकर अपनी आवाज को उठा रही थी जिसे भाजपा द्वारा अनदेखा किया जाता रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ ही चुनाव मैदान में उतरी थी. उन्होंने कहा कि अब भले ही सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम किए गए हों, लेकिन गरीब वर्ग के लोगों के लिए खाद्य वस्तुओं के मूल्यों को भी कम करने की ओर कदम उठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : उपचुनाव की हार से सरकार ने लिया सबक, जनता बोली: पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस के दामों पर भी ध्यान दें

कांगड़ा: शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार के लिए शहीद परिवारों से पैसे लेना एक दुखद कार्य है. यह वह शहीद हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. ऐसे में शहीदों की प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार के लिए उनके ही परिवार वालों से पैसा लेना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. धर्मशाला में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार शहीदों की प्रतिमाएं नहीं बना सकती है तो कांग्रेस इस ओर अपना कदम उठाएगी और जरुरत पड़ी तो बतौर समाजसेवी भी इन प्रतिमाओं को मूर्त रूप देने से पीछे नहीं हटेंगे.

राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तीन विधानसभा व एक संसदीय क्षेत्र में जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया है. विकास का दम भरने वाली भाजपा को जनता ने अपना जनादेश देकर यह भी साबित कर दिया है कि अब लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है. प्रदेश में हुए इन उपचुनावों में 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था और इसमें मतदाताओं ने यह साबित कर दिया कि भाजपा से जनता परेशान है. उपचुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि अब 2022 में प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन हाेगी.

वीडियो.


राजेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद भी यह माना है कि महंगाई की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस पहले से ही महंगाई को लेकर अपनी आवाज को उठा रही थी जिसे भाजपा द्वारा अनदेखा किया जाता रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ ही चुनाव मैदान में उतरी थी. उन्होंने कहा कि अब भले ही सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम किए गए हों, लेकिन गरीब वर्ग के लोगों के लिए खाद्य वस्तुओं के मूल्यों को भी कम करने की ओर कदम उठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : उपचुनाव की हार से सरकार ने लिया सबक, जनता बोली: पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस के दामों पर भी ध्यान दें

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.