ETV Bharat / city

हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में बनेंगे बहुउद्देशीय खेल मैदानः राकेश पठानिया - हिमाचल खेल मंत्री धर्मशाला में

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्व तरीके से बहुउद्देशीय खेल मैदान विकसित किए जाएंगे.

sports minister rakesh pathania
फोटो.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:27 PM IST

धर्मशालाः प्रदेश में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्व तरीके से बहुउद्देशीय खेल मैदान विकसित किए जाएंगे. इससे युवाओं को खेलकूद के अभ्यास के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

यह जानकारी वन, युवा एवं खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को धर्मशाला के इंडोर स्पोर्टस स्टेडियम का निरीक्षण करने के दौरान दी. राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य में खेलकूद गतिविधियों के लिए पहले से बने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिभावान बच्चों एवं किशोरों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सत्र की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने के लिए खेल कूद प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सीनियर राष्ट्रीय, जूनियर राष्ट्रीय स्कूली और अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों की इनामी राशि को दुगुना किया गया है. प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण के उद्देश्य से राज्य की खेल नीति का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है.

खेल मंत्री ने कहा कि खेलों को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण माध्यम माना जाता है. युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करना जरूरी है ताकि वे नशाे व अन्य बुराइयों से दूर रह सकें. इस अवसर पर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में 24 वर्षीय प्रशांत ठाकुर शहीद, सिरमौर में शोक की लहर

ये भी पढ़ें- CM जयराम के PSO समेत सिक्योरिटी के 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

धर्मशालाः प्रदेश में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्व तरीके से बहुउद्देशीय खेल मैदान विकसित किए जाएंगे. इससे युवाओं को खेलकूद के अभ्यास के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

यह जानकारी वन, युवा एवं खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को धर्मशाला के इंडोर स्पोर्टस स्टेडियम का निरीक्षण करने के दौरान दी. राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य में खेलकूद गतिविधियों के लिए पहले से बने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिभावान बच्चों एवं किशोरों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सत्र की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने के लिए खेल कूद प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सीनियर राष्ट्रीय, जूनियर राष्ट्रीय स्कूली और अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों की इनामी राशि को दुगुना किया गया है. प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण के उद्देश्य से राज्य की खेल नीति का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है.

खेल मंत्री ने कहा कि खेलों को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण माध्यम माना जाता है. युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करना जरूरी है ताकि वे नशाे व अन्य बुराइयों से दूर रह सकें. इस अवसर पर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में 24 वर्षीय प्रशांत ठाकुर शहीद, सिरमौर में शोक की लहर

ये भी पढ़ें- CM जयराम के PSO समेत सिक्योरिटी के 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.