ETV Bharat / city

BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से खास बातचीत, धर्मशाला में T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का रहेगा प्रयास

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने एचपीसीए द्वारा किए जा रहे कार्यों और बीसीसीआई की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के मैच का धर्मशाला में आयोजन के सवाल कर कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एचपीसीए स्टेडियम भी इसकी मेजबानी करे.

BCCI treasurer Arun Dhumal
BCCI treasurer Arun Dhumal
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 3:35 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक शुक्रवार को धर्मशाला में आयोजित हुई. इस दौरान एसोसिएशन की एजीएम बैठक में सलाना कार्यो के चर्चा के साथ ही कई एहम फैसले लिए गए. बैठक के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

इस बातचीत में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष ने एचपीसीए द्वारा किए जा रहे कार्यों और बीसीसीआई की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को भी चुनौती माना और इसे लेकर किए जा रहे प्रयासों के बारे में विचार साझा किए.

वीडियो.

डोमेस्टिक सीजन को लेकर हुई चर्चा

अरुण धूमल ने कहा कि सालाना कार्यों की चर्चा के साथ ही अगले साल डोमेस्टिक सीजन को लेकर बैठक की गई. बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. अरुण धूमल ने कहा कि अनुराग ठाकुर पहली बार मंत्री बनने के बाद एचपीसीए की एजीएम में आए. इस पर एचपीसीए की टीम ने उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने एचपीसीए की पहचान पूरी दुनिया में करवाई है.

कब खुलेगा दर्शकों के लिए एचपीसीए स्टेडियम

एचपीसीए का स्टेडियम दर्शकों के लिए कब खोला जाएगा. इस सवाल का जवाब देते हुए अरुण धूमल ने कहा कि इस वक्त कोविड-19 चल रहा है. स्थित सामान्य होने पर स्टेडियम को खोला जाएगा. सरकार की ओर से जैसे ही इस बारे में निर्देश जारी होंगे, इस मैदान को दर्शकों के लिए खोला जाएगा ताकि लोग स्टेडियम का दीदार कर सकें.

'सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन'

वहीं, डोमेस्टिक सीजन को लेकर उन्होंने कहा कि सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ये टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू की जा रही है. बीसीसीआई ने इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए 6 ग्रुपों में टीमों को बांटा है. एक महीने तक यह प्रतियोगिता चलेगी. उसके बाद हम रणजी और अन्य टूर्नामेंट की तैयारियां की जाएगी.

'टी-20 वर्ल्ड कप की मैजबानी के लिए रहेगा प्रयास'

वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के मैच का धर्मशाला में भी आयोजन किया जाने के सवाल के जवाब में अरुण धूमल ने कहा कि देश के तमाम राज्यो में मैदान हैं और सभी अपनी खूबियों के साथ बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि 20-20 विश्वकप में 7 ही आयोजन स्थल मिले हैं. कोविड-19 कि यह स्थिति रहती है तो हमें इससे भी कम आयोजन स्थल मिलेंगे. उन्होंने कहा कि उनका ये प्रयास रहेगा कि धर्मशाला के मैदान को भी 7 आयोजन स्थलों में शामिल किया जाए.

'प्रदेश भर में 70 सब सेंटर बनाने की तैयारी'

अरुण धूमल ने कहा कि एचपीसीए से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलें, इसके लिए 70 सब सेंटर प्रदेश भर में बनाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें कोरोना के चलते थोड़ी रुकावट आई है, लेकिन अब इस प्रयास को तेजी से इंप्लीमेंट किए जाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई है. इसमें करीब 40 जगह चिन्हित की गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सब सेंटर बनें ताकि जमीनी स्तर से युवा निकलें और देश का प्रतिनिधित्व करें.

ये भी पढ़ें- स्टेटहुड के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम जयराम को दिया भरोसा

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक शुक्रवार को धर्मशाला में आयोजित हुई. इस दौरान एसोसिएशन की एजीएम बैठक में सलाना कार्यो के चर्चा के साथ ही कई एहम फैसले लिए गए. बैठक के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

इस बातचीत में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष ने एचपीसीए द्वारा किए जा रहे कार्यों और बीसीसीआई की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को भी चुनौती माना और इसे लेकर किए जा रहे प्रयासों के बारे में विचार साझा किए.

वीडियो.

डोमेस्टिक सीजन को लेकर हुई चर्चा

अरुण धूमल ने कहा कि सालाना कार्यों की चर्चा के साथ ही अगले साल डोमेस्टिक सीजन को लेकर बैठक की गई. बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. अरुण धूमल ने कहा कि अनुराग ठाकुर पहली बार मंत्री बनने के बाद एचपीसीए की एजीएम में आए. इस पर एचपीसीए की टीम ने उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने एचपीसीए की पहचान पूरी दुनिया में करवाई है.

कब खुलेगा दर्शकों के लिए एचपीसीए स्टेडियम

एचपीसीए का स्टेडियम दर्शकों के लिए कब खोला जाएगा. इस सवाल का जवाब देते हुए अरुण धूमल ने कहा कि इस वक्त कोविड-19 चल रहा है. स्थित सामान्य होने पर स्टेडियम को खोला जाएगा. सरकार की ओर से जैसे ही इस बारे में निर्देश जारी होंगे, इस मैदान को दर्शकों के लिए खोला जाएगा ताकि लोग स्टेडियम का दीदार कर सकें.

'सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन'

वहीं, डोमेस्टिक सीजन को लेकर उन्होंने कहा कि सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ये टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू की जा रही है. बीसीसीआई ने इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए 6 ग्रुपों में टीमों को बांटा है. एक महीने तक यह प्रतियोगिता चलेगी. उसके बाद हम रणजी और अन्य टूर्नामेंट की तैयारियां की जाएगी.

'टी-20 वर्ल्ड कप की मैजबानी के लिए रहेगा प्रयास'

वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के मैच का धर्मशाला में भी आयोजन किया जाने के सवाल के जवाब में अरुण धूमल ने कहा कि देश के तमाम राज्यो में मैदान हैं और सभी अपनी खूबियों के साथ बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि 20-20 विश्वकप में 7 ही आयोजन स्थल मिले हैं. कोविड-19 कि यह स्थिति रहती है तो हमें इससे भी कम आयोजन स्थल मिलेंगे. उन्होंने कहा कि उनका ये प्रयास रहेगा कि धर्मशाला के मैदान को भी 7 आयोजन स्थलों में शामिल किया जाए.

'प्रदेश भर में 70 सब सेंटर बनाने की तैयारी'

अरुण धूमल ने कहा कि एचपीसीए से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलें, इसके लिए 70 सब सेंटर प्रदेश भर में बनाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें कोरोना के चलते थोड़ी रुकावट आई है, लेकिन अब इस प्रयास को तेजी से इंप्लीमेंट किए जाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई है. इसमें करीब 40 जगह चिन्हित की गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सब सेंटर बनें ताकि जमीनी स्तर से युवा निकलें और देश का प्रतिनिधित्व करें.

ये भी पढ़ें- स्टेटहुड के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम जयराम को दिया भरोसा

Last Updated : Dec 20, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.