ETV Bharat / city

फेस्टिव सीजन में HPTDC की सौगात, पर्यटकों को होटल्स में मिलेगी 40 फीसदी की छूट - एचपीटीडीसी होटल्स

त्योहारों के दौरान देवभूमि आने वाले पर्यटकों हिमाचल प्रदेश विकास निगम किराए में विशेष रियायतें देने जा रहा है. साथ ही, होटल्स में 40 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. फेस्टिव सीजन के दौरान पर्यटक लजीज हिमाचली व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

special offer for tourists during festive season in himachal pradesh tourism corporation hotels
हिमाचल के होटल्स में छूट.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:48 PM IST

धर्मशाला: फेस्टिवल सीजन के दौरान देवभूमि आने वाले पर्यटकों को इस बार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम किराए में विशेष रियायतें देने जा रहा है. पर्यटकों को एचपीटीडीसी के होटल्स में 40 फीसदी तक की छूट प्रदान की जाएगी. वहीं, पर्यटक हिमाचली व्यंजनों का भी लुप्त उठा सकेंगे. पूर्व में हर साल दिवाली पर पर्यटकों को 20 से 25 फीसदी ही किराए में छूट मिलती थी. लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को 40 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है.

दिवाली के मौके पर देव भूमि हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है कि त्योहार से पहले ही एचपीटीडीसी के होटल धौलाधार पर्यटकों के लिए खुल गया है, हालांकि अभी तक होटल कुणाल को पर्यटकों की आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है और फिलहाल यह अभी बंद ही है.

वर्तमान समय में धर्मशाला में क्लब हाउस, भागसुनाग, कश्मीर हाउस पर्यटकों के लिए खोलने के साथ अब दिवाली को देखते हुए होटल धौलाधार को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि होटल कुणाल अभी भी स्वास्थ्य विभाग के पास ही है.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहायक प्रबंधक केडी वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन विभाग के होटल धौलाधार और होटल कुणाल को जिला प्रशासन के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधीन किया गया था. जिसमें अब होटल धौलाधार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. दिवाली के चलते यहां आने वाले पर्यटकों को किराए में 40 फीसद की छूट प्रदान की जाएगी.

धर्मशाला: फेस्टिवल सीजन के दौरान देवभूमि आने वाले पर्यटकों को इस बार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम किराए में विशेष रियायतें देने जा रहा है. पर्यटकों को एचपीटीडीसी के होटल्स में 40 फीसदी तक की छूट प्रदान की जाएगी. वहीं, पर्यटक हिमाचली व्यंजनों का भी लुप्त उठा सकेंगे. पूर्व में हर साल दिवाली पर पर्यटकों को 20 से 25 फीसदी ही किराए में छूट मिलती थी. लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को 40 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है.

दिवाली के मौके पर देव भूमि हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है कि त्योहार से पहले ही एचपीटीडीसी के होटल धौलाधार पर्यटकों के लिए खुल गया है, हालांकि अभी तक होटल कुणाल को पर्यटकों की आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है और फिलहाल यह अभी बंद ही है.

वर्तमान समय में धर्मशाला में क्लब हाउस, भागसुनाग, कश्मीर हाउस पर्यटकों के लिए खोलने के साथ अब दिवाली को देखते हुए होटल धौलाधार को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि होटल कुणाल अभी भी स्वास्थ्य विभाग के पास ही है.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहायक प्रबंधक केडी वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पर्यटन विभाग के होटल धौलाधार और होटल कुणाल को जिला प्रशासन के आदेश अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधीन किया गया था. जिसमें अब होटल धौलाधार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. दिवाली के चलते यहां आने वाले पर्यटकों को किराए में 40 फीसद की छूट प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.