धर्मशाला: कर्फ्यू के बीच सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पासू में एक सब्जी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्रशासन ने जिला की मंडियों के लिए खुदरा व परचून की अधिकतम मूल्य सूची जारी की है. अगर इस मूल्य सूची का कोई सब्जी विक्रेता पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना माहमारी के चलते प्रशासन हर तरफ ध्यान दे रहा है. सब्जी विक्रेता मनमाने ढंग से सब्जी के दाम वसूल रहे थे, जिस पर अब रोक लगेगी. एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि अधिक दाम वसूलने पर पासू में एक सब्जी विक्रेता पर मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने सभी फूड इंस्पेक्टर्स को समय-समय पर चेकिंग के भी आदेश दिए हैं.
एसपी ने कहा कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसपी ने सभी फल व सब्जी विक्रेताओं से अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए हैं.
विमुक्त रंजन ने कहा कि यदि किसी को कोई गरीब या भूखा व्यक्ति नजर आए तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें. इसके लिए एसपी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एचएएस संदीप सूद और जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक का मोबाइल नंबर शेयर करते हुए इनसे संपर्क करने की बात कही है.