ETV Bharat / city

100 करोड़ से बनेगा स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर: सांसद किशन कपूर - इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर

धर्मशाला स्मार्ट सिटी में 100 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनने जा रहा है. जिसकी सैद्धातिंक मंजूरी मिल चुकी है. साथ ही इसकी डीपीआर बनाई जा रही है.

MP Kishan Kapoor chaired Smart city Advisory Forum meeting in Dharamshala
धर्मशाला स्मार्ट सिटी बैठक
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:24 AM IST

धर्मशाला/कांगड़ाः जिला में डीआरडीए के सभागार में स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक की अध्यक्षता सांसद किशन कपूर ने की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी में 100 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनने जा रहा है. जिसकी सैद्धातिंक मंजूरी मिल चुकी है. साथ ही इसकी डीपीआर बनाई जा रही है.

किशन कपूर ने कहा कि 20 करोड़ रुपये की लागत से एचआरटीसी के माध्यम से शहर के लिये 15 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं और शहर में विभिन्न स्थानों पर 10 चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन बसों के आने से शहर में पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. साथ ही शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा प्राप्त होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

किशन कपूर ने कहा कि स्मार्ट सिटी की ओर से 5 समावेशी रोड बनाए जा रहे हैं, जिनमें कैमल ट्रैक, भागसूनाग से लेकर धर्मकोट, एमसी कार्यालय से गैस एजेंसी, बीएसएनएल कार्यालय से कैंची मोड, अप्पर धर्मकोट से लोअर धर्मकोट रोड बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन पर 7 करोड़ रुपये व्यय होंगे.

सांसद ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग की समस्या से निपटने के लिये पहले एक पार्किंग दलाईलामा मन्दिर के साथ बनी थी. उसे अब और बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण में जो कमियां है, उन्हें दूर किया जा रहा है.

इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत हिलन घर, बस अड्डा के पास भी पार्किग का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी जगह होगी वहां पर पार्किंग स्थल विकसित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर में 7 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगीं और 33 हजार स्मार्ट मीटर भी लगाये जायेंगे. उन्होंने नड्डी के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जाने की भी बात कहीं.

किशन कपूर ने कहा कि इस प्लांट में 5 टीपीडी क्षमता का वेस्ट से ऊर्जा बनाने का प्लांट भी लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन कार्यों पर 100 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बस अड्डा धर्मशाला से स्कूल शिक्षा बोर्ड तक 35 करोड़ रुपये की लागत से तीन किलोमीटर लम्बा स्मार्ट रोड बनाया जायेगा.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि शहर में घर-घर कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सीढ़ीयों और अन्य रास्तों, दलाई लामा मन्दिर और पर्वतारोहण संस्थान के नजदीक स्थित पार्किंग के कार्य के उन्नयन का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

कपूर ने कहा कि स्मार्ट बस शेल्टरों के निर्माण और पुराने बस शेल्टरों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि इन कार्यों पर 42 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं. इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शहर को सुन्दर बनाने के लिये अपने बहुमूल्य सुझाव दिये.

कपूर ने कहा कि उनके सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर अमल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत सभी कामों का अमलीजामा पहनाया जाएगा, ताकि शहर साफ-सुथरा रहे. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत लंबित कार्यों को समयबद्व पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्यों के बेहतर कार्यन्वयन के लिये कार्यकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर व उनके सहयोगी बधाई के पात्र हैं.

धर्मशाला/कांगड़ाः जिला में डीआरडीए के सभागार में स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक की अध्यक्षता सांसद किशन कपूर ने की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी में 100 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनने जा रहा है. जिसकी सैद्धातिंक मंजूरी मिल चुकी है. साथ ही इसकी डीपीआर बनाई जा रही है.

किशन कपूर ने कहा कि 20 करोड़ रुपये की लागत से एचआरटीसी के माध्यम से शहर के लिये 15 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं और शहर में विभिन्न स्थानों पर 10 चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन बसों के आने से शहर में पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. साथ ही शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा प्राप्त होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

किशन कपूर ने कहा कि स्मार्ट सिटी की ओर से 5 समावेशी रोड बनाए जा रहे हैं, जिनमें कैमल ट्रैक, भागसूनाग से लेकर धर्मकोट, एमसी कार्यालय से गैस एजेंसी, बीएसएनएल कार्यालय से कैंची मोड, अप्पर धर्मकोट से लोअर धर्मकोट रोड बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन पर 7 करोड़ रुपये व्यय होंगे.

सांसद ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग की समस्या से निपटने के लिये पहले एक पार्किंग दलाईलामा मन्दिर के साथ बनी थी. उसे अब और बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण में जो कमियां है, उन्हें दूर किया जा रहा है.

इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत हिलन घर, बस अड्डा के पास भी पार्किग का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी जगह होगी वहां पर पार्किंग स्थल विकसित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर में 7 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगीं और 33 हजार स्मार्ट मीटर भी लगाये जायेंगे. उन्होंने नड्डी के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जाने की भी बात कहीं.

किशन कपूर ने कहा कि इस प्लांट में 5 टीपीडी क्षमता का वेस्ट से ऊर्जा बनाने का प्लांट भी लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन कार्यों पर 100 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बस अड्डा धर्मशाला से स्कूल शिक्षा बोर्ड तक 35 करोड़ रुपये की लागत से तीन किलोमीटर लम्बा स्मार्ट रोड बनाया जायेगा.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि शहर में घर-घर कूड़ा एकत्रीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सीढ़ीयों और अन्य रास्तों, दलाई लामा मन्दिर और पर्वतारोहण संस्थान के नजदीक स्थित पार्किंग के कार्य के उन्नयन का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

कपूर ने कहा कि स्मार्ट बस शेल्टरों के निर्माण और पुराने बस शेल्टरों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि इन कार्यों पर 42 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं. इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शहर को सुन्दर बनाने के लिये अपने बहुमूल्य सुझाव दिये.

कपूर ने कहा कि उनके सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर अमल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत सभी कामों का अमलीजामा पहनाया जाएगा, ताकि शहर साफ-सुथरा रहे. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत लंबित कार्यों को समयबद्व पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्यों के बेहतर कार्यन्वयन के लिये कार्यकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर व उनके सहयोगी बधाई के पात्र हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.