इंदौराः कोरोना के चलते देश और प्रदेश में लॉकडाउन है. जिसके चलते प्रशासन ने सिर्फ जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन खन्नी गांव तहसील नूरपुर के कुछ दुकानदार सरकार के लगाए गए कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. ये दुकानदार शाम के समय दुकानों के अंदर बैठकर शराब का सेवन करते हैं.
जिसकी जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी. उन्होंने बताया कि उनके गांव के कुछ एक दुकानदार शाम को करीब 6 बजे अपनी दुकानों के अंदर बैठ कर शराब पीते हैं और यह सिलसिला रात 11 बजे तक चलता है.
उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जिससे कोरोना वायरस को लेकर जो सरकार ने निर्देश दिये है, उसकी अवहेलना न हो और सामाजिक दूरी बनाए रखें, जिससे कोरोना फैलने का खतरा न हो.
स्थानीय निवासी जो इन दुकानों पर समान लेने जाते हैं, उन लोगों को भी कोई खतरा महसूस न हो.वहीं, पुलिस उप अधीक्षक साहिल अरोड़ा ने कहा कि इसकी अभी सूचना मिली है. जिस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.