कांगड़ा/इंदौरा: जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अद्योगिक क्षेत्र कन्दरोड़ी छोंछ खड्ड के साथ पंजाब क्षेत्र में लगे क्रेशर उद्योगों ने मल्टीएक्सल वाहनों को पंजाब से निकालने की बजाए हिमाचल के क्षेत्र में ही अस्थाई रास्ता बना लिया है.
छोंछ खड्ड के किनारे इंदौरा प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर बनाए गए अस्थाई रास्ते से अपने मल्टीएक्सल वाहनों को निकालकर कंदरोरी से डमटाल सड़क को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
कई बार खनन विभाग ने इस रास्ते को बंद भी किया गया है, लेकिन हर बार खनन माफिया फिर अस्थाई रास्ता बनाकर अपनी गाड़ियों को इस रास्ते पर चलाना शुरू कर देते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कंदरोङी छोंछ खड्ड के किनारे पंजाब के पठानकोट जिला की सीमा में लगे क्रशर जो कि गांव गुड़ा कलां, अंदोई, अनेड़ में लगें हैं, इन क्रेशरों के भारी भरकम ट्रक हिमाचल की सड़कों को नुकसान पहुंचा रहें हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया की कई बार इस बारे में विभाग और प्रशासन को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन फिर भी इस समस्या का हल नहीं हो पाया है.
कई सालों से विवादास्पद रहा है अवैध रास्ता
गौरतलब है कि इंदौरा सीमा से सटे पंजाब के क्रेशर उद्योगों द्वारा बनाया गया अवैध रास्ता गत कई वर्षों से विवादास्पद रहा है. जब भी हिमाचल सरकार इसे बंद करती है तो पंजाब के क्रेशर उद्योगों द्वारा फिर अवैध रूप से इस रास्ते का निर्माण कर न केवल माल भरकर ले जाया जाता है बल्कि सभी वाहनों में नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सरकार द्वारा तय मानकों से अधिक माल भरा जाता है.
वहीं, इस बारे में खनन अधिकारी नूरपूर नीरज कांत का कहना है कि उक्त जगह पर लोक निर्माण विभाग पुल का निर्माण कर रहा है. उन्हें खुद भी इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे मौके पर जाकर जायजा लेंगे और कानून अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने HRTC कर्मचारियों को दी फेस शील्ड्स