शिमला: प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में पच्छाद और धर्मशाला में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. पच्छाद से पांच उम्मीदवार और धर्मशाला से सात उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
पच्छाद से बीजेपी ने नए चेहरे पर दांव खेलते हुए रीना कश्यप को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने अपने पुरान सिपाही और सात बार के विधायक गंगूराम मुसाफिर पर दांव खेला है. वहीं, बीजेपी से बागी होकर मैदान में उतरी दयाल प्यारी ने मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है.
धर्मशाला से सबसे ज्यादा सात उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां बीजेपी ने युवा चेहरे विशाल नेहरिया को मैदान में उतारा है. कांग्रसे ने भी युवा को तरजीह देते हुए विजय इंद्र पर भरोसा जताया है. आज सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
प्रशासन की तैयारियां
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 202 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें पच्छाद में 113 और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 89 मतदान केन्द्र शामिल हैं. पच्छाद में 13 और धर्मशाला में 10 मतदान केन्द्र संवेदनशील है, जबकि 4 अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं. वहीं, धर्मशाला के दाड़ी वृद्धाश्रम के 24 वृद्धजनों की सुविधा के लिए आश्रम में सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है. पच्छाद के दो मतदान केंद्रों को सिर्फ महिलाएं ही संचालित करेंगी.
बता दें कि उप-चुनावों के सफल संचालन के लिए धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 89 मतदान दल बनाए गए हैं, जिनमें 356 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जबकि पच्छाद के लिए 113 मतदान दलों में 452 कर्मचारियों को चुनावी डयूटी के लिए तैनात किया गया है. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इस उपचुनाव में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 82137 मतदाता और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 74487 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.