नूरपुर/कांगड़ाः जिला कांगड़ा में पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी है. पुलिस इन दिनों कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के साथ ही नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. ऐसे में पुलिस दो मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही है.
इसी क्रम में उपमंडल नूरपुर के थाना डमटाल के अंतर्गत पड़ने वाले गांव भद्रोया में पुलिस ने एक युवक से 6.73 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार थाना डमटाल के सहायक उप निरीक्षक शेर सिंह की टीम ने गश्त के दौरान स्कूटी सवार युवक को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक से पुलिस ने हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है. युवक की पहचान तिलक राज निवासी इन्दौरा के रूप में हुई है. पुलिस ने थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस छानबीन कर रही है कि युवक चिट्टे की सप्लाई कहां से लेकर आया था.
ये भी पढ़ें- विश्व कीर्तिमान रचने वाले बच्चों ने सीएम से की भेंट, जयराम ठाकुर ने की उपलब्धियों की सराहना
ये भी पढ़ें- मंडी में 23 वर्षीय सेना का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव, जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 37