ETV Bharat / city

पेंपा सेरिंग 12 मई तक 3 देशों की यात्रा पर,चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ बैठक में होंगे शामिल - पेंपा सेरिंग का आधिकारिक दौरा

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग आज से 12 मई तक जर्मनी,अमेरिका सहित कनाडा की आधिकारिक यात्रा पर (Penpa Tsering three nation tour) रहेंगे. इस दौरान वह तीनों देशों में बैठकें करेंगे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग जर्मनी में थिंक टैंक की एक बैठक में भाग (Penpa Tsering Germany visit) लेंगे. वहीं,चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भी बैठक में शामिल होकर चर्चा करेंगे.

Penpa Tsering three nation tour
पेंपा सेरिंग का आधिकारिक दौरा
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 12:57 PM IST

धर्मशाला: केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग (President Penpa Tsering) आज से 12 मई तक जर्मनी, अमेरिका और कनाडा की आधिकारिक यात्रा पर (Penpa Tsering three nation tour) रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग जर्मनी में थिंक टैंक की एक बैठक में भाग (Penpa Tsering Germany visit) लेंगे. जहां पर राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग की तिब्बती समुदाय के साथ बातचीत होगी. वहीं, चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भी इस बैठक में चर्चा होगी.

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग का अमेरिका में तिब्बती यूथ और युवा तिब्बती प्रोफेशनल के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम (Penpa Tsering America visit) रहेगा. बैठक में अमेरिका -तिब्बती आप्रवासन अधिनियम 1990 पर चर्चा होगी. तिब्बती अमेरिकी समुदाय के इतिहास पर फिर से विचार करना. जहां एड बर्नेट, तेनजिन नामग्याल टेथोंग और रिनचेन धर्लो सहित पैनलिस्ट विषय पर (Penpa Tsering Official tour) बोलेंगे.

इसके अलावा केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति नव स्थापित वी-टैग (स्वैच्छिक तिब्बत वकालत) के बारे में भी बात करेंगे, जो सीटीए द्वारा तिब्बती युवाओं को तिब्बत की वकालत और पैरवी करने के लिए दुनिया भर में शामिल करने के लिए बनाया गया एक मंच है. तिब्बती युवाओं के साथ बातचीत के बाद केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग एनवाई-एनजे में तिब्बती समुदाय को संबोधित करेंगे. कनाडा में भी केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग उपरोक्त विषयों पर युवाओं और तिब्बती समुदाय के साथ बातचीत (Penpa Tsering Canada visit) करेंगे.

ये भी पढ़ें: Boris Johnson India Visit : ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

धर्मशाला: केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग (President Penpa Tsering) आज से 12 मई तक जर्मनी, अमेरिका और कनाडा की आधिकारिक यात्रा पर (Penpa Tsering three nation tour) रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग जर्मनी में थिंक टैंक की एक बैठक में भाग (Penpa Tsering Germany visit) लेंगे. जहां पर राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग की तिब्बती समुदाय के साथ बातचीत होगी. वहीं, चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भी इस बैठक में चर्चा होगी.

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग का अमेरिका में तिब्बती यूथ और युवा तिब्बती प्रोफेशनल के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम (Penpa Tsering America visit) रहेगा. बैठक में अमेरिका -तिब्बती आप्रवासन अधिनियम 1990 पर चर्चा होगी. तिब्बती अमेरिकी समुदाय के इतिहास पर फिर से विचार करना. जहां एड बर्नेट, तेनजिन नामग्याल टेथोंग और रिनचेन धर्लो सहित पैनलिस्ट विषय पर (Penpa Tsering Official tour) बोलेंगे.

इसके अलावा केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति नव स्थापित वी-टैग (स्वैच्छिक तिब्बत वकालत) के बारे में भी बात करेंगे, जो सीटीए द्वारा तिब्बती युवाओं को तिब्बत की वकालत और पैरवी करने के लिए दुनिया भर में शामिल करने के लिए बनाया गया एक मंच है. तिब्बती युवाओं के साथ बातचीत के बाद केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग एनवाई-एनजे में तिब्बती समुदाय को संबोधित करेंगे. कनाडा में भी केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग उपरोक्त विषयों पर युवाओं और तिब्बती समुदाय के साथ बातचीत (Penpa Tsering Canada visit) करेंगे.

ये भी पढ़ें: Boris Johnson India Visit : ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.