कांगड़ाः ज्वाली के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायतें सिद्धपुरघाड़, लुधियाड़ व मैरा को जोड़ने वाले रास्ते की खस्ता हालत हो चुकी है. सड़क की तारकोल तो दूर सोलिंग भी उखड़ चुकी हैं. लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर विभाग की ओर से 18-20 साल पहले तारकोल बिछाई गई थी, जो आज गड्ढों का रूप धारण कर चुकी है.
लोगों ने कहा कि इस सड़क पर गाड़ी चलाना तो दूर की बात है लोगों का यहां पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. आये दिन दोपहिया वाहनों के साथ सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन कोई भी विभाग का अधिकारी इसकी सुध लेना उचित नहीं समझता. लोगों का कहना है कि विभाग इस सड़क को भूल ही गया है.
सड़क पर सैकड़ों स्कूली बच्चे स्कूल को जाते हैं और लुधियाड़ व सिद्धपुरघाड़ के लोगों के लिए मैरा जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता भी यही है. विभाग की ओर से इस मार्ग की अनदेखी करने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष हैं.
स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार व विभाग ने इस मार्ग को जल्दी दुरूस्त नहीं किया गया तो ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक को 2022 के विधानसभा चुनावों में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ठाकुर जगतार सिंह ने बताया कि बुहल खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है. जल्द ही पुल बनकर तैयार हो जाएगा और उसी ठेकेदार को इस सड़क पर तारकोल बिछाने का टेंडर भी कर दिया है. शीघ्र ही यह रास्ता दुरुस्त कर दिया जाएगा .