ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में आयोजित सीएम जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पवन राणा नदारद रहे. कई लोग इसके पीछे स्थानीय विधायक रमेश धवाला और पवन राणा के बीच चल रही आपसी खींचतान को मान रहे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संगठन के प्रदेश महामंत्री पवन राणा संगठन के काम में व्यस्त हैं, जिससे वो ज्वालामुखी में आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके. उन्होंने बताया कि उनसे फोन पर बात हुई थी तो उन्होंने कार्यक्रम में ना आने का कारण बताया था.
ये भी पढ़ें: मंत्र जाप और ध्यान लगाने से कोरोना वायरस से हो सकता बचाव, धर्मगुरु दलाई लामा ने किया आश्वस्त
जयराम ठाकुर ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर और बलिहार क्षेत्र में विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में उन्हें 2 साल बाद आने का मौका मिला है, लेकिन अब वो प्रयास करेंगे कि समय-समय पर वहां आ सके.
बता दें कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर में आयोजित कार्यक्रम में पवन राणा के मौजूद न रहने की खबर राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. अक्सर कई जगहों में देखने को मिला है कि जहां धवाला मौजूद रहते हैं, वहां से पवन राणा गायब रहते हैं.