ETV Bharat / city

कांगड़ा में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस, कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ किया गया शिफ्ट - one more corona positive kangra

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शनिवार को नूरपुर उपमंडल से कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया हैं. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आठ मई को अपने एक दोस्त के साथ गुरूगांव से आया था.

one more corona positive case in kangra
कांगड़ा में फिर आया कोरोना पॉजिटिव का नया मामला
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:30 PM IST

धर्मशालाः उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शनिवार को नूरपुर उपमंडल के जौंटा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके भी सेंपल लिए जाएंगे.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आठ मई को अपने एक दोस्त के साथ गुरूगांव से आया था. उक्त कोरोना पॉजिटिव नागरिक को कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.

उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक अपने ही घरों में रहें. बहुत आवश्यक हो तो ही अपने घरों से निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करें. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सेनिटाइजर के प्रयोग जैसी आम सावधानियों को बरते ताकि इस संक्रमण से बचा जा सकता है.

उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उनके गांव में या परिवार में बाहरी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति आया हो तो उसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करें. ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने वाले इस कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

होम क्वारंटाइन का उल्लंघना हुई एफआईआर-
वहीं, होम क्वारंटाइन की उल्लंघना करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कांगड़ा जिला के आलमपुर में होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए हुए नागरिकों को निर्देश दिए गए है कि 28 दिनों तक अपने घरों में रहें, सामाजिक दूरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें.

इन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है, जिसके साथ पचास हजार जुर्माना भी लगाया जाएगा.

अब प्रतिदिन 350 से पांच सौ सेंपल लिए जाएंगे-
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में अब प्रतिदिन साढ़े तीन से पांच सौ सेंपल लिए जाएंगे. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है और रेड जोन से आने वाले लोगों को 28 दिन के संस्थागत क्वांरटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसके साथ ही रेंडम सैंपलिंग भी आरंभ की गई है.

धर्मशालाः उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शनिवार को नूरपुर उपमंडल के जौंटा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके भी सेंपल लिए जाएंगे.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आठ मई को अपने एक दोस्त के साथ गुरूगांव से आया था. उक्त कोरोना पॉजिटिव नागरिक को कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.

उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक अपने ही घरों में रहें. बहुत आवश्यक हो तो ही अपने घरों से निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करें. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सेनिटाइजर के प्रयोग जैसी आम सावधानियों को बरते ताकि इस संक्रमण से बचा जा सकता है.

उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उनके गांव में या परिवार में बाहरी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति आया हो तो उसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करें. ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने वाले इस कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

होम क्वारंटाइन का उल्लंघना हुई एफआईआर-
वहीं, होम क्वारंटाइन की उल्लंघना करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कांगड़ा जिला के आलमपुर में होम क्वारंटाइन की अवहेलना करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए हुए नागरिकों को निर्देश दिए गए है कि 28 दिनों तक अपने घरों में रहें, सामाजिक दूरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें.

इन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है, जिसके साथ पचास हजार जुर्माना भी लगाया जाएगा.

अब प्रतिदिन 350 से पांच सौ सेंपल लिए जाएंगे-
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में अब प्रतिदिन साढ़े तीन से पांच सौ सेंपल लिए जाएंगे. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है और रेड जोन से आने वाले लोगों को 28 दिन के संस्थागत क्वांरटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसके साथ ही रेंडम सैंपलिंग भी आरंभ की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.