कांगड़ा: पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध घाटी बीड़ बिलिंग में एक बार फिर हादसा सामने आया (Accident in bir billing) है. घाटी के टेक ऑफ प्वाइंट से उड़ान भरने के दौरान 2 पायलट व एक पर्यटक हादसे का शिकार हो गए. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट राकेश कुमार निवासी बीड़ व 31 वर्षीय पर्यटक आकाश अग्रवाल निवासी विजय नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की मौत हो (two died in bir billing) गई, जबकि दूसरे पायलट 34 वर्षीय विकास कपूर निवासी बीड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था.
जिला कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल ने बताया कि टेंडम फ्लाइट भर रहे पायलट की हार्नेस दूसरे पायलट की सीट से फंस गई जिस कारण यह तीनों लोग अधिक ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ (bir billing paragliding) गिरे. इन तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए बीड़ बिलिंग ले जाया गया, लेकिन टेंडम फ्लाइट भर रहे पायलट व उसके साथ पर्यटक की नाजुक हालत को देखते हुए. इन्हें बीड़ बिलिंग से बैजनाथ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही टेंडम फ्लाइट भर रहे पायलट व उसके साथ पर्यटक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: रोटरी क्लब धर्मशाला इस दिन करेगा कृत्रिम हाथों का वितरण, जरूरतमंद कर सकते हैं संपर्क