नूरपुर/कांगड़ाः उपमंडल नूरपुर कार और बाइक के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादस नूरपुर के राजा का बाग में हुआ है. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है.
नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजा का बाग पर पंकज कुमार सपुत्र हंसराज गांव कोट पलाहड़ी अपनी मोटरसाइकिल पर जसूर से पठानकोट की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में पंकज कुमार बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे नूरपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बाइक सवार को बचाया नहीं जा सका.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उपरोक्त कार के चालक पर पुलिस थाना नूरपुर में 279, 337 और एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है
ये भी पढ़ें- सोलनः 10 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर दी जान, खेल-खेल में भाई-बहनों से हुआ था झगड़ा