धर्मशालाः जिला कांगड़ा में पंचायत चुनावों से पहले नई पंचायतों के गठन को लेकर जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें जिला के 7 विकास खंडों में 33 नई पंचायतों के गठन को लेकर सूची जारी की गई है.
अधिसूचना में देहरा विकास खंड में 10, सुलह विकास खंड में 9, नूरपुर में 4, रैत में 3, भवारना में 3, इंदौरा में 2 और नगरोटा सूरियां में 2 नई पंचायतें गठित करने की बात कही गई है.
बता दें कि जिला में कुल पंचायतों की संख्या 748 थी, जोकि अब नई 33 पंचायतों की घोषणा के साथ ही जिला पंचायतों की संख्या 781 हो जाएगी. इसके अलावा नई पंचायतों के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी आपत्तियां व सुझाव अपने क्षेत्र के विकास खंड अधिकारी के माध्यम से 7 दिनों के अंदर डीसी कांगड़ा को भेज सकते हैं.
वहीं, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि जिला में 33 नई पंचायतों की अधिसूचना जारी हुई है. वहीं, जिला कांगड़ा से 107 नई पंचायतों का प्रस्ताव भेजा गया था. जिला में पंचायतों की संख्या 781 हो गई है. आपत्ति व सुझाव खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधीश को भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः गिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप