धर्मशालाः लॉकडाउन से प्रभावित स्थानीय और प्रवासी परिवारों को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगरोटा बगवां प्रशासन सरकार पर बोझ न डालकर अपने स्तर पर व्यवस्था कर रहा है.
दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज के लोगों के संबंध में क्षेत्र में रेकी की जा रही है. प्रवासियों और मेहनत-मजदूरी करने वालों को राशन मुहैया करवाने में अभी तक कोई समस्या क्षेत्र में नहीं आई हैं. क्षेत्र में जरूरतमंदों को दवाइयां भी उनके घर-द्वार पर पहुंचाई जा रही हैं.
नगरोटा बगवां प्रशासन को विभिन्न क्षेत्रों से राशन के रूप में मदद मिल रही है. अभी भी नगरोटा बगवां में जरूरतमंदों को बांटने के लिए चार दिन के राशन की एडवांस व्यवस्था है.
वहीं, नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा ने कहा कि पिछले कल से क्षेत्र में जिनके घरों में मुस्लिम समुदाय के लोग रह रहे हैं, उनकी रेकी करना शुरू कर दिया गया है. जिनके घरों में मुस्लिम लोग रह रहे हैं, उनसे जानकारी ली जा रही है, कि कोई बाहर से तो नहीं आया है. प्रवासियों मजदूरों व प्रतिदिन दिहाड़ी लगाने वालों के लिए राशन की कोई समस्या नहीं है. जहां से भी डिमांड आ रही है, वहां राशन पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास 4 दिन का बांटने के लिए राशन एडवांस में उपलब्ध हैं.
मेडिकल एमरजेंसी में किसी को जरूरत पड़ रही है तो उनसे व्हटसऐप पर जानकारी लेकर स्वयं दवाई पहुंचाई जा रही है. अरुण मेहरा ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं की शिकायतें आ रही हैं कि विभिन्न स्थानों पर लोग ताश खेल रहे हैं और कई लोग एक साथ इकटठा हो रहे हैं.
जिस पर पुलिस को ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से शिकायतें आ रही हैं, उससे एक किलोमीटर पीछे से ही ड्रोन चलाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जिससे कि कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित हो सके.