कांगड़ा: जिला के उपमंडल ज्वालामुखी में एक तांत्रिक ने झाड़ फूंक करने के बहाने नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी की पीड़िता के घर से कुछ दूरी पर ही करियाने की दुकान है.
नाबालिग युवती के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी नाबालिग बेटी बीते 15 साल से एक बीमारी से पीड़ित थी. पिछले छह महीनों से आरोपी तांत्रिक उसका इलाज कर रहा था. बीते रोज जब युवती पहले की तरह अपना इलाज करवाने के लिए तांत्रिक के पास गई, तो तांत्रिक ने झाड़ फूक करने के दौरान उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी हमीरपुर का रहने वाला है ज्वालामुखी में करियाने की दुकान करता है.
डीएसपी तिलक राज ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक पर पोक्सो एक्ट की धारा 376,506 & 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति की धड़पक्कड़ भी शुरू कर दी है.