ज्वालामुखी: ड्रग फ्री हिमाचल के तहत ज्वालामुखी पुलिस थाना की टीम ने क्षेत्र के बाजार में दवाई की दुकानों का निरीक्षण किया और पूरा रिकॉर्ड चेक किया. हालांकि, टीम को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन पूरा दिन क्षेत्र में गहमागहमी मची रही.
थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने बताया कि उन्होंने दवाई की दुकानों का निरीक्षण किया. दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची के न बेचें. साथ ही एच वन रजिस्टर पूरी तरह अप टू डेट रखें. उन्होंने टीबी की दवाइयां भी न बेचने का आह्वान किया ताकि मरीज अस्पताल में मुफ्त दवाई खरीदें. उन्होंने बताया कि दवाई की दुकानों में पाई गई खामियों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने कहा कि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन व सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह अभियान चलाया गया है और आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी. इसके चलते प्रतिबंधित दवाइयों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: चंबा ने कमाया 102 करोड़ का राजस्व, इसमें हुई सबसे अधिक टैक्स वसूली