जयसिंहपुर/कांगड़ाः किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद के आह्वान के बावजूद जयसिंहपुर उपमंडल में सभी बाजार खुले रहे. जयसिंहपुर, लंबागांव, अप्पर लंबागांव, आलमपुर, गन्दड़ व हलेड़, संघोल के सभी बाजार खुले रहे, लेकिन बाजार खुलने पर भी लोग खरीदारी के लिए नहीं पहुंचे.
दुकानदार ग्राहकों का इन्तजार करते रहे. दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की सोमवार को बिल्कुल भी आवाजाही नहीं हो रही है और बाजार सुने पड़े हैं. कई दुकानदारों का कहना है कि दोपहर बारह बजे तक उनका कुछ काम नहीं हुआ है. उधर, बसों में आवाजाही न के बराबर रही जिसके चलते कई निजी बस ऑपरेटरों ने दोपहर बाद बसें नहीं चलाईं.
लंबागांव थाना के प्रभारी अश्वनी शर्मा ने भी सभी बाजारों के निरीक्षण किया. थाना प्रभारी ने बताया कि जयसिंहपुर व आस पास के सभी बाजार खुले हैं और कहीं भी बन्द के समर्थन में कोई प्रदर्शन नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में शिमला में कांग्रेस का हल्ला बोल, राठौर ने केंद्र पर बोला हमला