ETV Bharat / city

धर्मशाला: मैक्लोडगंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, फरिश्ते बन कर आए सेना के जवान - Kangra DC Nipun Jindal

धर्मशाला से मैक्लोडगंज आ रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त (private bus accident in mcleodganj Dharamshala) हो गई है. बस में 28 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, सूचना मिलते ही कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल (Kangra DC Nipun Jindal on bus accident) ने भी अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना.

private bus accident in mcleodganj
धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : May 20, 2022, 6:23 PM IST

Updated : May 20, 2022, 8:15 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला से मैक्लोडगंज आ रही एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त (private bus accident in mcleodganj ) हो गई. बस सड़क की करीब 20 फीट नीचे लुढ़क गई. इस दौरान बस में 28 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है.

जानकारी के अनुसार बस टीरा लाइन आर्मी क्षेत्र के पास यह बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. बस के गिरते ही बस में सवार लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिनकी आवाज सुनकर आर्मी के जवान घटनास्थल की ओर भागे और उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से दो लोगों जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे, उन्हें आर्मी अस्पताल भेजा गया. वहीं, अन्य घायलों को धर्मशाला के क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है. इस दुर्घटना में सेना के जवान घायलों के लिए एक फरिश्ते के रूप में नजर आए.

धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त. (वीडियो.)

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के एमएस डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. सूचना मिलते ही अस्पताल की एक टीम को एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया था और घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि घायलों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. सूचना मिलते ही कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल (Kangra DC Nipun Jindal on bus accident) ने भी अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को घायल हुए लोगों के उपचार के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए इस मौके पर उपायुक्त कांगड़ा के साथ एसपी खुशहाल शर्मा, एसडीएम, एडीएम और जिला कांगड़ा प्रशासन के कई लोग मौजूद थे.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला से मैक्लोडगंज आ रही एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त (private bus accident in mcleodganj ) हो गई. बस सड़क की करीब 20 फीट नीचे लुढ़क गई. इस दौरान बस में 28 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है.

जानकारी के अनुसार बस टीरा लाइन आर्मी क्षेत्र के पास यह बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. बस के गिरते ही बस में सवार लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिनकी आवाज सुनकर आर्मी के जवान घटनास्थल की ओर भागे और उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से दो लोगों जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे, उन्हें आर्मी अस्पताल भेजा गया. वहीं, अन्य घायलों को धर्मशाला के क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है. इस दुर्घटना में सेना के जवान घायलों के लिए एक फरिश्ते के रूप में नजर आए.

धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त. (वीडियो.)

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के एमएस डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. सूचना मिलते ही अस्पताल की एक टीम को एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया था और घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि घायलों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. सूचना मिलते ही कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल (Kangra DC Nipun Jindal on bus accident) ने भी अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को घायल हुए लोगों के उपचार के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए इस मौके पर उपायुक्त कांगड़ा के साथ एसपी खुशहाल शर्मा, एसडीएम, एडीएम और जिला कांगड़ा प्रशासन के कई लोग मौजूद थे.

Last Updated : May 20, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.