धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला से मैक्लोडगंज आ रही एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त (private bus accident in mcleodganj ) हो गई. बस सड़क की करीब 20 फीट नीचे लुढ़क गई. इस दौरान बस में 28 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है.
जानकारी के अनुसार बस टीरा लाइन आर्मी क्षेत्र के पास यह बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. बस के गिरते ही बस में सवार लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिनकी आवाज सुनकर आर्मी के जवान घटनास्थल की ओर भागे और उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से दो लोगों जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे, उन्हें आर्मी अस्पताल भेजा गया. वहीं, अन्य घायलों को धर्मशाला के क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है. इस दुर्घटना में सेना के जवान घायलों के लिए एक फरिश्ते के रूप में नजर आए.
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के एमएस डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. सूचना मिलते ही अस्पताल की एक टीम को एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया था और घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि घायलों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. सूचना मिलते ही कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल (Kangra DC Nipun Jindal on bus accident) ने भी अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को घायल हुए लोगों के उपचार के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए इस मौके पर उपायुक्त कांगड़ा के साथ एसपी खुशहाल शर्मा, एसडीएम, एडीएम और जिला कांगड़ा प्रशासन के कई लोग मौजूद थे.