ETV Bharat / city

भूस्खलन की चपेट में आने से 8 माह की बच्ची की मौत, 7 लोग घायल

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में लैंडस्लाइड होने से 8 माह की लवदीप की मौत हो गई है.

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 9:06 PM IST

भूस्खलन

धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 8 माह की बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 2 महिला, 2 पुरुष व 4 बच्चे घायल हुए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊना के इसपुर गांव के दो परिवार बच्चों सहित मैक्लोडगंज घूमने गए थे. दोनों परिवार भागसूनाग वॉटरफाल वाले रास्ते पर बैठे थे तभी अचानक पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. जिससे सभी भूस्खलन की चपेट में आ गए.

landslide in dharamsala
भूस्खलन

घायलों में इसपुर निवासी जगपाल व उनकी पत्नी ऊषा देवी, इनके तीन बच्चे प्रीतम, बंशिका, अरनव शामिल हैं. वहीं, इसपुर के ही अच्छर सिंह व उनकी पत्नी सुनीता देवी व उनकी बच्ची की मौत हो गई.

एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि भागसूनाग में वॉटरफॉल पर हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से कुछ पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

landslide in dharamsala
भूस्खलन

वहीं, टांडा चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि धर्मशाला से टांडा लाए गए घायल पर्यटकों में शामिल 8 माह की बच्ची लवदीप की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.

धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 8 माह की बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 2 महिला, 2 पुरुष व 4 बच्चे घायल हुए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊना के इसपुर गांव के दो परिवार बच्चों सहित मैक्लोडगंज घूमने गए थे. दोनों परिवार भागसूनाग वॉटरफाल वाले रास्ते पर बैठे थे तभी अचानक पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. जिससे सभी भूस्खलन की चपेट में आ गए.

landslide in dharamsala
भूस्खलन

घायलों में इसपुर निवासी जगपाल व उनकी पत्नी ऊषा देवी, इनके तीन बच्चे प्रीतम, बंशिका, अरनव शामिल हैं. वहीं, इसपुर के ही अच्छर सिंह व उनकी पत्नी सुनीता देवी व उनकी बच्ची की मौत हो गई.

एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि भागसूनाग में वॉटरफॉल पर हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से कुछ पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

landslide in dharamsala
भूस्खलन

वहीं, टांडा चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि धर्मशाला से टांडा लाए गए घायल पर्यटकों में शामिल 8 माह की बच्ची लवदीप की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Intro:धर्मशाला- पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में लैंड स्लाइड होने से उसकी चपेट में आने से पर्यटक घायल हो गए। जिनमें से टांडा में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं अन्य घायलों को भी मामूली चोटें आई हैं। घायलों में 2 महिला, 2 पुरुष व 4 बच्चे शामिल हैं। घायल पर्यटकों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें टांडा रेफर कर दिया गया। टांडा पहुंचते ही 8 माह की लवदीप की मौत हो गई, जबकि अन्य पर्यटक घायल हैं, जिनमें जगपाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।


Body:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊना के इसपुर गांव के दो परिवार बच्चों सहित मैक्लोडगंज भ्रमण पर आए थे, जो कि भागसूनाग वॉटरफाल वाले रास्ते पर बैठे थे कि इसी बीच अचानक पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते मलबे की चपेट में आने से वे घायल हो गए। इनमें से एक बच्ची लवदीप गंभीर रूप से घायल हो गई। पर्यटकों में जिला ऊना के इसपुर निवासी जगपाल व उनकी पत्नी ऊषा देवी, इनके तीन बच्चे प्रीतम, बंशिका, अरनव शामिल हैं, वहीं इसपुर के ही अच्छर सिंह व उनकी पत्नी सुनीता देवी व उनकी बच्ची लवदीप शामिल हैं।
Conclusion:लैंडस्लाइड के मलबे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल 8 माह की बच्ची लवदीप की टांडा में मौत हो गई। वहीं जगपाल की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू ने बताया कि भागसूनाग में वॉटरफॉल पर हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से कुछ पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। वहीं टांडा चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि धर्मशाला से टांडा लाए गए घायल पर्यटकों में शामिल 8 माह की बच्ची लवदीप की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों को उपचार चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.