धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 8 माह की बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 2 महिला, 2 पुरुष व 4 बच्चे घायल हुए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊना के इसपुर गांव के दो परिवार बच्चों सहित मैक्लोडगंज घूमने गए थे. दोनों परिवार भागसूनाग वॉटरफाल वाले रास्ते पर बैठे थे तभी अचानक पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. जिससे सभी भूस्खलन की चपेट में आ गए.
घायलों में इसपुर निवासी जगपाल व उनकी पत्नी ऊषा देवी, इनके तीन बच्चे प्रीतम, बंशिका, अरनव शामिल हैं. वहीं, इसपुर के ही अच्छर सिंह व उनकी पत्नी सुनीता देवी व उनकी बच्ची की मौत हो गई.
एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि भागसूनाग में वॉटरफॉल पर हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से कुछ पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद सभी घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
वहीं, टांडा चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि धर्मशाला से टांडा लाए गए घायल पर्यटकों में शामिल 8 माह की बच्ची लवदीप की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.