पालमपुरः करणी सेना ने शनिवार को भवारना में कार्यकर्ता मिलन समारोह का अयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चड़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल व किसान शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ,संघठन महामंत्री शशि शर्मा व करनी सेना के प्रदेश महामंत्री सुभाष ठाकुर उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में पंकज पटियाल को करणी सेना जिला अध्यक्ष पालमपुर नियुक्त किया गया. समारोह में प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने कहा कि करणी सेना से जुड़ने के लिए हिमाचल की जनता का दिन प्रतिदिन रुझान बढ़ता जा रहा है.करणी सेना एक समाजिक संगठन है जो समाज में हो रही बुराइयों के खिलाफ अवाज बुलंद करती है.
पीयूष चंदेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ , सीमेंट के दामो में वृद्वि, डैमो से विस्थापित लोगों के मुद्दे और प्रदेश में बिजली फ्री दिए जाने के लिए करणी सेना अपनी अवाज बुलंद करेगी. सरकार से अपील है कि इन मुद्दो पर विचार करे नहीं तो करनी सेना आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ेंः शिमला में APG यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बाहरी देशों के छात्रों का होगा कोरेनटाइन