कांगड़ा: इंडियन नेवी के सबमरीन विंग में काम करने वाले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा इलाके का जवान केशव उपाध्याय (Kangra indian navy jawan missing) पिछले पांच दिनों से विशाखापट्टनम बेस कैंप (Visakhapatnam Navy Base Camp) से लापता है. बेटे के लापता होने से परिवार वालों की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि उनके बेटे जल्द से जल्द पता लगाया जाए. साथ ही पिता ने हरिपुर पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक देहरा के हरिपुर इलाके के पंगोली गांव का रहने वाला केशव उपाध्याय अपने घर से विशाखापट्टनम बेस कैंप के लिए 13 दिसंबर को निकला था. परिवार वालों की 16 दिसंबर को आखिरी बार बेटे से फोन पर बात हुई थी. पिता आनंद उपाध्याय का कहना है कि बेटे का फोन 16 दिसंबर के बाद से बंद आ रहा है, लेकिन नेवी वाले उन्हें कोई भी सूचना नहीं दे रहे हैं. जबकि बेस कैंप के सीसीटीवी में उसकी तस्वीरें कैद हुई हैं.
रोते हुए पिता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की तलाश की जाए और वह जहां भी है उसे उसके बेस कैंप या फिर उसके घर पहुंचाया जाए. क्योंकि उनका बेटा नेवी में कार्यरत है. 300 दिन देश की सेवा करता है और सिर्फ 50 दिन परिवार वालों के साथ बिताता है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी पिता ने गुहार लगाई है कि वह भी उनकी मदद करें यही नहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी बेटे को लेकर गुहार लगाई है.