कांगड़ाः जयसिंहपुर उपमंडल के जालग निवासी एयरफोर्स जवान अरुण समकड़िया का पैतृक गांव लांगा में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने अरुण का अश्रुपूर्ण विदाई दी. वहीं, बड़े भाई अंकुश ने चिता को मुखाग्नि दी.
असम के तेजपुर से अरुण का पार्थिव शरीर वायु मार्ग से पहले अमृतसर पहुंचाया गया था. जिसके बाद अमृतसर से उसे सड़क मार्ग से पठानकोट लाया गया. अंकुश के परिवार के सदस्य पठानकोट से पार्थिव देह लेकर जालग पहुंचे. जिसके बाद अरुण का अंतिम संस्कार किया गया.
इसके साथ ही पठानकोट से आई एयरफोर्स की टुकड़ी ने पूरे सम्मान सहित दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी. बता दें कि जालग निवासी अरुण समकड़िया की असम के तेजपुर में बाइक दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई थी. देर रात अरुण के स्वजनों को इस दुखद घटना की जानकारी मिली.
15 जून 2020 को उसकी शादी तय की गई थी. एक सप्ताह पहले ही अरुण ने छुट्टियां बिताने के बाद तेजपुर में 17 फरवरी को ड्यूटी ज्वाइन की थी. इन छुट्टियों के दौरान शादी के लिए सामान का इंतजाम भी अरुण कर के गया था. वहीं, दो महीने पहले अरुण के दादा की मौत हुई थी. अरुण की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है तो परिजन शोक में डूबे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जून में 100 साल पूरा होने का जश्न मनाएगा KCC बैंक, CM जयराम करेंगे शिरकत