ETV Bharat / city

नवरात्रि के लिए 4 क्विंटल फूलों से सजा माता का दरबार, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया मंदिर - हिमाचल में नवरात्रों की धूम

ज्वालाजी शक्तिपीठ नवरात्रि के लिए सजकर तैयार हो गया है. मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजाया गया है. रविवार सुबह पांच बजे से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:51 PM IST

ज्वालामुखी: शारदीय नवरात्रि के लिए शक्तिपीठ ज्वालाजी मन्दिर सजकर तैयार हो गया है. रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजा मां ज्वाला के दरबार का अद्भुत नजारा लग रहा है.मंदिर प्रशासन समेत कर्मियों ने मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कमर कस ली है. रविवार सुबह पांच बजे से मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे. मन्दिर को सजाने में करीब 4 क्विंटल रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं.

हालांकि नवरात्रि से पहले ही ज्वालाजी मन्दिर में भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालु मां ज्वाला की पवित्र ज्योति को स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं. वहीं, मन्दिर में भजन मंडलियों का जुटना भी शुरू हो गया है.

पुलिस प्रशासन ने भी नवरात्रि को लेकर कमर कस ली है. शहर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. मन्दिर परिसर में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं. वहीं, पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर बनाए हुए है.

वीडियो

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. वाहनों की पार्किंग के लिए सैनिक रेस्ट हाउस के पास व्यवस्था की गई है, जिससे जाम की समस्या से निपटा जा सके.
नवरात्रि के दौरान दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो टाइम लंगर की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 60 अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 75 सुरक्षा कर्मी देखेंगे.नवरात्रि के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा और दिन में पांच आरतियां होंगी.

ज्वालामुखी: शारदीय नवरात्रि के लिए शक्तिपीठ ज्वालाजी मन्दिर सजकर तैयार हो गया है. रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजा मां ज्वाला के दरबार का अद्भुत नजारा लग रहा है.मंदिर प्रशासन समेत कर्मियों ने मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कमर कस ली है. रविवार सुबह पांच बजे से मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे. मन्दिर को सजाने में करीब 4 क्विंटल रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं.

हालांकि नवरात्रि से पहले ही ज्वालाजी मन्दिर में भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालु मां ज्वाला की पवित्र ज्योति को स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं. वहीं, मन्दिर में भजन मंडलियों का जुटना भी शुरू हो गया है.

पुलिस प्रशासन ने भी नवरात्रि को लेकर कमर कस ली है. शहर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. मन्दिर परिसर में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं. वहीं, पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर बनाए हुए है.

वीडियो

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. वाहनों की पार्किंग के लिए सैनिक रेस्ट हाउस के पास व्यवस्था की गई है, जिससे जाम की समस्या से निपटा जा सके.
नवरात्रि के दौरान दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो टाइम लंगर की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 60 अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 75 सुरक्षा कर्मी देखेंगे.नवरात्रि के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा और दिन में पांच आरतियां होंगी.

Intro:नवरात्र में दुल्हन की तरह सजा प्रसिद्ध जवालामुखी शक्तिपीठ, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद


श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मन्दिर प्रसाशन सहित कर्मियों ने कसी कमर
आज सुबह 5 बजे मां ज्वाला के दर्शनों को खुलेंगे मन्दिर के कपाट
लुधियाना के श्रद्धालुओं ने भी मां के मंदिर में लगवाई रंग बिरंगी लाइट
4 क्विंटल रंग बिरंगे फूलों से सजाया मंदिरBody:
ज्वालामुखी, 28 सितम्बर (नितेश): शारदीय नवरात्र के लिए प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर दुल्हन की तरह सजकर तैयार हो गया है। रंग बिरंगी लाइटों ओर फूलों से सजा मां ज्वाला का दरबार अदभुत नजर आ रहा है, जिसका हर कोई दीदार करने यहां पहुंच रहा है। वहीं मन्दिर प्रसासन सहित यहां के कर्मियों ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कमर कस ली है। आज रविवार सुबह 5 बजे से मां ज्वाला के कपाट भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। मन्दिर को सजाने में लगभग 4 क्विंटल रंग बिरंगे फूल लगाए गए हैं।
हालांकि नवरात्रों से पहले ही ज्वालाजी मन्दिर में भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। दूर दराज से आ रहे श्रद्धालु मां ज्वाला की पवित्र ज्योति को अपने आंगन में लेकर जा रहे है। वहीं मन्दिर में भजन मंडलियों का जुटना भी शुरू हो गया है जो यहां आए श्रद्धालुओं का खूब मनोरंजन कर रहे है।
वहीं पुलिस प्रसाशन ने भी नवरात्रों को लेकर कमर कस ली है। शहर के चप्पे चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। मन्दिर व इर्द गिर्द 50 से ज्यादा सी सी टी वी कैमरे स्थापित किए गए है। वहीं पुलिस हर सन्दिग्ध व्यक्ति पर भी पैनी नजर बनाए हुए है, साथ ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के जबान तैनात हो गए है, जो अपना कार्य बखूबी कर रहे है। इस बार भी नवरात्रों में पुलिस द्वारा बड़े वाहनों को देहरा रॉड गंजू द बाग, ज्वालाजी अस्पताल व कॉलेज के पास सहित कांगड़ा रोड में सपड़ी से थोड़ा पीछे की तरफ वाहनों को रोक दिया जा रहा है, ताकि यहां शहर में जाम की स्तिथि न बने। इसके अलावा छोटे वाहनों को पर्किंग सहित ज्वालाजी सैनिक रेस्ट हाउस के पास खुली जगह में पार्क करबाया जा रहा है।

इस बार नवरात्र में ये रहेंगे खास इंतजाम
ज्वालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए 2 टाइम लंगर की व्यवस्था, जो श्रद्धालु लंगर लगवाएगा उसके लिए अलग से जगह चिन्हित, कन्या पूजन व मुंडन के लिए जगह चिन्हित करने के साथ ही मन्दिर में सफाई व्यवस्था को दरुस्त करने के लिए 60 अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 75 सुरक्षा कर्मी देखेंगे। वहीं नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रही तो उसे देखते हुए मन्दिर 24 घण्टे भी खुला रहेगा। यही नही जिन लोगों के घरों, होटलों व धर्मशालाओं में पानी के टैंकर मंगवाए जाते है उनके लिए भी एक समय निर्धारित किया गया है। इसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक ही यहां से लोग टैंकर पानी के मंगवा सकते है। इसके अलावा मंदिर रोड़ पर ढ़ोल-नगाड़े, नारियल और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

ज्वालाजी मंदिर में होंगी पांच आरतियां
सुबह 5 से 6 बजे प्रथम आरती
दोपहर 11:30 से 12:30 बजे
सायं 7 बजे से 8 बजे
रात 9 बजे से 9:30
सैया आरती 9:30 से 10 बजे



पूरे विश्व मे इसलिए प्रसिद्ध है ज्वालाजी शक्तिपीठ
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मां ज्वाला की साक्षात ज्योतियां श्रद्धालुओं को दर्शन देती हैं। जो भी नवरात्र में मनोकामना मांगी जाती है उस मनोकामना को मां ज्वाला पूर्ण करती हैं। मां ज्वाला के आशीर्वाद से उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में किए गए हवन पाठ अनुष्ठान का कई गुना फल अन्य दिनों से ज्यादा मिलता है। शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पांच आरतियां होती हैं जिनमें अलग-अलग प्रकार के भोग लगते हैं।
Conclusion:बाइट पुजारी अनिवेन्द्र
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.